featured Breaking News देश राज्य

भरूच में बरसे राहुल, ‘उद्योगपतियों के हाथ में सड़कें लेकिन नहीं दिखती एक नैनो कार’

rahul gandhi 3 भरूच में बरसे राहुल, 'उद्योगपतियों के हाथ में सड़कें लेकिन नहीं दिखती एक नैनो कार'

गुजरात चुनाव को लेकर इन दिनों राजनीतिक घमासान मचा हुआ है। ऐसे में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तीन दिन के गुजरात दौरे पर हैं। अपने दौरे के दौरान राहुल ने भरूच में केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। राहुल ने कहा कि जिस दिन गुजरात में चुनाव होगा तब बीजेपी को तगड़ा करंट लगने वाला है। राहुल ने कहा कि गुजरात मॉडल गरीब लोगों को ध्यान में रखकर नहीं बनाया गया बल्कि इसे बनाते वक्त चंद उद्योगपतियों को ध्यान में रखा गया है।

rahul gandhi 3 भरूच में बरसे राहुल, 'उद्योगपतियों के हाथ में सड़कें लेकिन नहीं दिखती एक नैनो कार'

राहुल ने केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि अगर जेब में पैसे नहीं हुए तो लोगों की बिमारियों का इलाज नहीं होता है। पैसों के कमी के कारण लोग कैंसर या दिल की बिमारी का इलाज नहीं कर सकते हैं तथा अस्पताल से भगा दिया जाता है, ये है गुजरात मॉडल। राहुल ने कहा कि पैसे नहीं तो इलाज नहीं, की नीति से गुजरात मॉडल बनाया गया है। गुजरात मॉडल का मतलब है कि गरीबों से बिजली, पानी, जमीन लेकर उद्योगपतियों को देना ही गुजरात मॉडल का हिस्सा है। यहां अस्पताल में उद्योगपतियों के कब्जे में है।

राहुल ने कहा कि गुजरात में पानी की समस्या है और गुजरात के लोग बीजेपी से काफी गुस्सा हो रखे हैं। लेकिन गुजरात में युवा आंदोलन कर रहे हैं। आज गुजरात में जो भी खुश है वह उद्योगपति ही हैं। बीजेपी ने गरीबों से जमीन ले ली और उद्योगपतियों को दे दी लेकिन आज के वक्त में जमीन पर एक नैनो गाड़ी नहीं दिखती। राहुल ने कहा कि गुजरात में 90 प्रतिशत कॉलेज उद्योगपतियों के हाथों में है। इन कॉलेजों में पढ़ने के लिए भी लाखों रुपए देने होते हैं।

Related posts

पहली बार पीएम मोदी ‘टाउन हॉल’ में करेंगे जनता से बात

bharatkhabar

दीवाली से पहले सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिया तोहफा, बढ़ाया 4% DA

Rahul

हमीरपुर जाएगा कांग्रेस का सात सदस्यीय डेलिगेशन, जानिए क्या है मामला

Shailendra Singh