Breaking News featured राज्य

कांग्रेस गुजरात के तर्ज पर लड़ेगी कर्नाटक का चुनाव, राहुल ने घोषणापत्र बनाने को कहा

rahul gandhi

नई दिल्ली। कर्नाटक चुनाव की घोषणा से पहले ही राज्य में राजनीतक बिसात बिछनी शुरू हो गई है। राज्य में सत्ता पर काबिज कांग्रेस और विपक्ष में बैठी बीजेपी के नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। इसी बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी नें पार्टी को राज्य की सत्ता पर दोबारा काबिज करने के लिए गुजरात चुनाव से प्रेरण लेते हुए कार्यकर्ताओं को तैयार रहने को कहा है और राज्य के कांग्रेसी नेताओं को आदेश दिया है कि वो जनता के लिए घोषणापत्र तैयार करें। इस बात की जानकारी देते हुए पार्टी के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पार्टी ने वीरप्पा मोइली के नेतृत्व में एक टीम का पहले ही गठन कर लिया है। rahul gandhi story 647 060315014332 कांग्रेस गुजरात के तर्ज पर लड़ेगी कर्नाटक का चुनाव, राहुल ने घोषणापत्र बनाने को कहा

अधिकारी ने संभावना जताई है कि आगामी चुनाव की घोषणा से पहले जनता के लिए हमारी पार्टी घोषणापत्र को तैयार कर लेगी। कर्नाटक के लिए कांग्रेस के प्रभारी सचिव मधु गौड़ याक्षी ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष ने नेताओं से ऐसा घोषणापत्र लाने को कहा है जोकि सही अर्थ में कर्नाटक की जनता की उम्मीद को दर्शाता हो। आपको बता दें कि कांग्रेस नेऐसा ही एक अभियान गुजरात चुनाव के दौरान भी चलाया था, जिसके तहत वरिष्ठ कांग्रेसी सैम पित्रोदा ने गुजरात में दो चरणों में हुए विधानसभा चुनाव से पहले वड़ोदरा, अहमदाबाद, राजकोट, जामनगर और सूरत के निवासियों से उनकी समस्याओं के बारे में जाना था।

इसके बाद घोषणापत्र शिक्षा, स्वास्थ्य, लघु एवं मध्यम उद्योग, रोजगार सृजन और पर्यावरण संरक्षण पर फोकस करते हुए तैयार किया गया था। वरिष्ठ नेता के मुताबिक इस अच्छे प्रयास से हमें यह जानने में मदद मिली कि लोग क्या चाहते हैं, यह नेताओं के अपने-अपने कार्यालयों में बैठकर घोषणापत्र तैयार करने से बेहतर है। बताते चलें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 10 फरवरी से बेल्लारी के होसपेट से राज्यव्यापी बस यात्रा की शुरुआत करेंगे।

Related posts

2019 आम चुनावों से पहले महागठबंधन को लेकर ये है अखिलेश यादव का बड़ा बयान

Rani Naqvi

किसान सम्मान निधि योजना की तीसरी किस्‍त जारी, पीएम मोदी ने कही बड़ी बात

Shailendra Singh

सपना चौधरी का वीडियो हुआ वायरल,बंदूक दिखाने वाले को जड़ा थप्पड़ !

mahesh yadav