देश featured राज्य

चंद्रशेखर राव पर कांग्रेस का तीखा वार कहा, ‘केसीआर और मोदी के बीच संदिग्ध समझौता’

केसीआर और मोदी के बीच संदिग्ध समझौता चंद्रशेखर राव पर कांग्रेस का तीखा वार कहा, 'केसीआर और मोदी के बीच संदिग्ध समझौता'

नई दिल्ली।  तेलंगाना में जल्द चुनाव कराने को लेकर मामला लगातार गरमाता जा रहा है। आपको बता दें कि तेलंगाना की विपक्षी पार्टियों की ओर से मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के कदम की आलोचना करते हुए उन्हें आड़े हाथों लेते हुए उन पर तीखा हमला बोला है और आरोप लगाया है कि वह अगले साल विधानसभा चुनाव होने पर टीआरएस के सत्ता में न आ पाने के डर से ‘नकारात्मक राजनीति’ कर रहे हैं। मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने कहा कि मुख्यमंत्री को यह स्पष्टीकरण देना चाहिए कि ऐसी क्या जरूरत आन पड़ी कि उन्होंने विधानसभा को कार्यकाल पूरा होने से पहले ही भंग कर दिया।

'केसीआर और मोदी के बीच संदिग्ध समझौता'
‘केसीआर और मोदी के बीच संदिग्ध समझौता’

मोदी और राव के बीच ‘संदिग्ध समझौता’

तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख प्रवक्ता श्रवण दासोजु ने कहा कि राज्य की स्थापना काफी संघर्ष और कुर्बानी के बाद हुई थी और लोगों को विकास, खेती और रोजगार सृजन जैसे मुद्दे पर काफी आशाएं थी लेकिन यह वादे पूरे नहीं हुए। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राव के बीच ‘संदिग्ध समझौता’ हुआ है। दासोजु ने कहा कि अगर लोकसभा के साथ-साथ तेलंगाना विधानसभा का चुनाव भी समय-सारिणी के अनुसार अगले साल होता तो यह चुनाव राहुल गांधी बनाम मोदी में बदल जाता और तेलंगाना जैसे राज्य में इसका फायदा कांग्रेस को मिलता

दासोजु ने कहा कि साथ-साथ होने वाले चुनाव में अल्पसंख्यक मतदाता बीजेपी और कांग्रेस में से किसी एक को चुनते ना कि टीआरएस को। उधर, तेलंगाना बीजेपी प्रवक्ता कृष्णा सागर राव ने दावा किया कि तकनीकी रूप से यह संभावित नहीं होगा कि जिन चार राज्यों में विधानसभा चुनाव नवंबर-दिसंबर में होने हैं, उनके साथ तेलंगाना का चुनाव आयोजित कराया जाए।

उन्होंने कहा, ‘मैं नहीं सोचता कि अगर मतदाता किसी खास पार्टी को वोट देने की सोच रहे हैं तो चुनाव की नियमित समय-सारिणी में बदलाव से वह अपना मन बदल लेंगे। राष्ट्रीय स्तर पर चुनाव के स्वरूप को देखते हुए बीजेपी को लगता है जब कभी भी चुनाव होंगे, उसे फायदा होगा।’ उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस चीज के लिए तैयार है। राव ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और मोदी चुनाव प्रचार के लिए सार्वजनिक रैलियों को संबोधित करेंगे।

ये भी पढे़ं:-

टीआरएस ने किया एक बड़ी रैली का आयोजन, 6 महीने पहले ही तेलंगाना में चुनाव संभव

तेलंगाना की कारोबारी बिरादरी ने ष्डेस्टिनेशन उत्तराखण्ड: इन्वेस्टर्स समिट 2018’ के हैदराबाद रोडशो में भाग लिया

Related posts

मायानगरी मुम्बई में आसमान से बरस रही आफत, अगले 24 घंटे में होगी भारी बारिश

piyush shukla

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, महाराष्ट्र और कर्नाटक के गन्ना किसानों से मुलाकात

Rani Naqvi

प्रेगनेंसी में जरूर खाए आम होगे ये फायदे

mohini kushwaha