Breaking News featured देश

कांग्रेस ने आसाराम के साथ पीएम मोदी की वीडियो पोस्ट कर उड़ाई खिल्ली, कहा- जैसी संगत…

maxresdefault 3 कांग्रेस ने आसाराम के साथ पीएम मोदी की वीडियो पोस्ट कर उड़ाई खिल्ली, कहा- जैसी संगत...

नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न मामले में आसाराम को जोधपुर कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। जिसके बाद देश में आसाराम के श्रद्धालूओं पर खासी निराशा छा गई है। हालांकि वह अभी भी हाई कोर्ट में अपील करने की बात कर रहे हैं। बता दें कि कल से ही आसाराम के भक्त जगह-जगह पर उनके लिए यज्ञ कर रहे थे और जैसे ही आसाराम को सजा की खबर उन्होंने सुनी तो कुछ आग बबूला हो गए, तो कुछ खबर सुनने के बाद रो पड़े।

 

maxresdefault 3 कांग्रेस ने आसाराम के साथ पीएम मोदी की वीडियो पोस्ट कर उड़ाई खिल्ली, कहा- जैसी संगत...
फाइल फोटो

 

2013 के इस मामले में कोर्ट की तरफ से करीब साढ़े चार साल बाद फैसला आया है। जिसमें कोर्ट ने दो आरोपियों को रिहा कर दिया जबकि आसाराम समेत तीन आरोपियो को दोषी करार दिया है। कोर्ट ने आसाराम को उम्र कैद की सजा वहीं बाकी दो दोषियों को 20-20 साल की सजा सुनाई गई है। इस खबर के आते ही श्रद्धालुओं में हडकंप मच गया है। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने कोर्ट के फैसले को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी हैं। जहां कुछ लोग कोर्ट के फैसले का सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं कुछ आसाराम को निर्दोश मानते हुए हाईकोर्ट में अपील करने की बात कर रहे हैं। इस सबके बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी वायरल हो रहा है जिसमें उसके साथ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी और आसाराम का यह फोटो काफी पुराना है।

 

 

कांग्रेस ने भी पीएम मोदी और आसाराम के साथ एक वीडियो पोस्ट की है जिसमें पीएम मोदी आसाराम बापू की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। जिसमें पी एम मोदी कह रहे हैं कि जीवन में जब मुझे कोई नहीं जानता था, उस समय से बापू के आशीर्वाद हमें मिलते रहे हैं। बस इसी बात पर विपक्ष को पिएम मोदी पर टिप्पणी करने का मौका मिल गया। जबकि ऐसा नहीं है कि बीजेपी नेता ही आसाराम से मिलते थे। कई कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला भी आसाराम के कार्यक्रमों में शामिल हो चुके हैं।

 

 

वीडियो में आसाराम भी नरेंद्र मोदी की तारीफ कर रहे हैं। मोदी की तारीफ करते हुए आसाराम कह रहे हैं कि जब धर्मसत्ता और राजसत्ता जब मिलते हैं, तो प्रजा का बेड़ा पार हो जाता है।

 

गौरतलब है कि रेप का मामला सामने आने से पहले आसाराम के कई कार्यक्रमों में बड़े नेता शामिल होते हुए आए हैं। इनमें सांसद, मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब अक्सर आसाराम के कार्यक्रमों में जाया करते थे। इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी समेत अन्य नेता भी आसाराम के कार्यक्रमों में उनके कसीदे पढ़ते हुए दिखाई दिए हैं।

 

Related posts

सीएम विजय रूपाणी ने किया ड्रैगन फ्रूट का नाम बदलने का ऐलान, जानें क्या है नया नाम

Aman Sharma

स्वराज इंडिया अगले साल लड़ेगी दिल्ली नगर निगम चुनाव

Rahul srivastava

अल्मोड़ा : राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स फेडरेशन ने दो दिवसीय योगासन प्रतियोगिता का किया आयोजन

Neetu Rajbhar