featured देश राज्य

विधानसभा चुनाव: राहुल ने तस्वीर जारी कर दिया अपने हिंदू होने का सबूत

rahul gandhi

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभी चुनाव जितना करीब आ रहे हैं। राजनीति उतनी ही ज्यादा गर्मा रही है। इसी बीच राहुल के सोमनाथ मंदिर में दर्शन के दौरान एंट्री रजिस्टर में राहुल का नाम गैर-हिंदू के रूप में दर्ज होने पर राजनीति में बवाल मच गया है। घमासान मचने के बाद कांग्रेस की ओर से सफाई दी गई है। कांग्रेस ने एक तस्वीर जारी करते हुए कहा कि राहुल गांधी सिर्फ हिंदू ही नहीं बल्कि जनेऊधारी भी है। दिलचस्प बात ये है कि कांग्रेस और बीजेपी शुरू से ही कह रही है कि विधानसभा चुनाव विकास के मुद्दों को लेकर लड़ा जाएगा। लेकिन यहां तो बात जाति से लेकर जनेऊ तक आ गई।

rahul gandhi
rahul gandhi

बता दें कि कांग्रेस ने अंदाजा भी नहीं लगाया होगा कि सोमनाथ दौरे के बाद वो बीच चुनाव में इस तरह के जातिवाद विवाद में फंस जाएगी। जहां उन्हें अपने हिंदू होने के सबीत देने पड़ेंगे। दरअसल राहुल के मंदिर पहुंचने के बाद उनका नाम एंट्री रजिस्टर में लिखे जाने के बाद ये विवाद फैला है। सोमनाथ मंदिर में गैर-हिंदू दर्शनार्थियों को दर्शन से पहले इस रजिस्टर में अपना नाम दर्ज करना पड़ता है। राहुल गांधी का नाम वहां पर गैर-हिंदू रजिस्टर में दर्ज कर दिया गया। इस ख़बर के आते ही बीजेपी ने राहुल के धर्म पर सवाल खड़ कर दिए।

वहीं अचानक उठे इस विवाद पर कांग्रेस सकते में आ गई। कांग्रेस ने बयान और तस्वीरें जारी कर बताया कि राहुल हिंदु ही नहीं जनेऊधारी हिंदू हैं। पार्टी की ओर से यह भी कहा गया है कि राहुल ने एंट्री रजिस्टर पर खुद नहीं लिखा है, विजिटर्स बुक में लिखा है. इसके साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि राहुल के सोमनाथ मंदिर दौरे पर किसी और की नहीं सीधे प्रधानमंत्री मोदी की नजर रहती है।

Related posts

शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन पर सुनवाई शुरू

Trinath Mishra

पाक ने फिर तोड़ा सीजफायर, नौशेरा में कर रहा है गोलीबारी, दागे गोले

shipra saxena

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने की कुंभ मेले की समीक्षा, अधिकारियों को दिए समय से व्यवस्था बनाने के निर्देश

Aman Sharma