featured देश

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द के पहले स्पीच पर भड़की कांग्रेस

congress, rebels, ramnath kovind, speech, president

नई दिल्ली। देश के 14वें राष्ट्रपति के रुप में मंगलवार को शपथ लेने वाले रामनाथ कोविंद के पहले ही भाषण पर राजनीति शुरु हो गई है कोविंद की स्पीच पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया की है कांग्रेस का आरोप है कि राष्ट्रपति महात्मा गांधी के साथ दीनदयाल उपाध्याय का नाम तो लिया लेकिन उन्होंने देश के पहले पीएम जवाहर लाल नेहरु का जिक्र तक नहीं किया जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है बुधवार को भी यह मामला कांग्रेस ने राज्यसभा में उठाया।

congress, rebels, ramnath kovind, speech, president
president ramnath kovind

बीते मंगलवार को कांग्रेस ने कोविंद की स्पीच की आलोचना करते हुए कहा था कि वह पूरे देश के राष्ट्रपति है और अब वह किसी दल को प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे हैं कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कोविंद के भाषण पर आपत्ति जताई।

आजाद ने कहा कि राष्ट्रपति के भाषण में महात्मा गांधी के साथ ही दीन दयाल उपाध्याय का जिक्र किया गया राष्ट्रपति कोविंद अपने भाषण में देश की राजनीति के ऐसे दिग्गजों का जिक्र करने से साफ साफ बचते दिखे जिनका संबंध कांग्रेस से था आजाद के मुताबिक कोविंद ने जिनका जिक्र किया भी उन्हों कही न भगवा ताकतें पंसद करती हैं।

आपको बता दें कि कोविंद ने पूर्व राष्ट्रपतियों को याद करते हुए कहा था, ‘मुझे इस बात का पूरा एहसास है कि मैं डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद, डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन, डॉक्टर ए.पी.जे. अब्दुल कलाम और मेरे पूर्ववर्ती प्रणव मुखर्जी, जिन्हें हम स्नेह से प्रणव दा कहते हैं, जैसी विभूतियों के पदचिह्निों पर चलने जा रहा हूं।’ अगले ही वाक्य में राष्ट्रपति कोविंद ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महात्मा गांधी के योगदान का जिक्र किया। उन्होंने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू या किसी अन्य कांग्रेस नेता का जिक्र किए बगैर कहा, ‘बाद में सरदार पटेल ने हमारे देश का एकीकरण किया।

Related posts

रामनवमी के उल्‍लास पर कोरोना का ग्रहण, रामलला के दरबार में भक्तों के प्रवेश पर रोक 

Shailendra Singh

तीन तलाक के खिलाफ आवाज उठाने वाली इशरत जहां के दो बच्चे लापता

Rani Naqvi

प्रहलाद सिंह पटेल ने किया राजा हिरदेशाह की प्रतिमा का अनावरण, भीषण गर्मी के बावजूद जुटे लाखों लोग

Rahul