featured देश बिज़नेस

कांग्रेसः रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर किया प्रहार, कहा ”49 महीनें में काला धन सफेद हो गया”

12 49 कांग्रेसः रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर किया प्रहार, कहा ''49 महीनें में काला धन सफेद हो गया''

स्विस बैंकों में भारतीयों की जमा पूंजी में 50 फीसदी की बढ़ोतरी लेकर विपक्ष हमलाबर हो गया है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने शनिवार को कहा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले जो धन ‘काला’ हुआ करता था वो 49 महीनों में ‘सफेद’ हो गया है।

 

12 49 कांग्रेसः रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर किया प्रहार, कहा ''49 महीनें में काला धन सफेद हो गया''

 

रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट करते हुए कहा कि मई 2014 से पहले स्विस बैंकों में जमा धन ‘काला’ था। मोदी सरकार के 49 महीनों में ‘सफेद’ हो गया है। सुरजेवाला ने अरुण जेटली,पीयूष गोयल के बयानों पर पलटवार करते हुए कहा कि 2 वित्त मंत्री स्विस बैंक खाताधारकों का बचाव करते हुए कहते हैं कि यह ‘गैरकानूनी’ नहीं है।

वहीं सीबीडीटी का कहना है कि सितंबर  2019 से पहले स्विस बैंकों खातों के बारे में कोई सूचना प्राप्त नहीं होगी।केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के एक बयान को लेकर सुरजेवाला ने सवाल किया कि क्या यह ‘फेयर एंड लवली’  झूठ है। गौरतलब है कि जेटली ने कहा है कि स्विस बैंकों में जमा सारे पैसे गैरकानूनी नहीं हैं।

औवेसी ने पीएम मोदी और अमित शाह को हैदराबाद से चुनाव लड़ने की दी चुनौती

आपको बता दें कि स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक के हालिया आंकड़ों के अनुसार 2017 में भारतीयों द्वारा स्विस बैंक खातों में जमा किए गए पैसे में 50 फीसदी से अधिक बढ़कर 7000 करोड़ रुपये हो गया है।

माकपा(मार्कस वादी कम्युनिस्ट पार्टी)  महासचिव सीताराम येचुरी ने बैंकों का कर्ज चुकाये बिना विदेश भाग गये कारोबारियों का सहारा लेकर कहा कि स्विस बैंकों में भारतीयों की पूंजी में 50 फीसदी का इजाफा होना कोई चौकने की बात नहीं है। सीताराम येचुरी ने प्रधानमंत्री मोदी को इसके लिए जिम्मे दार बताया है।

 

येचुरी ने ट्वीट कर कहा कि मोदी ने करोबारियों को दिए गए पैसे को बट्टे खाते में डाल दिया है।और कारोबारियों को भागने की छूट दे दी है। येटुरी ने कही कि स्विस बैंक में भारतीयों के जमा पैसा में 50 फीसदी की बढ़ोतरी कोई टौकाने वाली बात नही5 है।

 

M 7 कांग्रेसः रणदीप सुरजेवाला ने मोदी सरकार पर किया प्रहार, कहा ''49 महीनें में काला धन सफेद हो गया''

         महेश कुमार यदुवंशी

Related posts

भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज, यहां देखें  मैचों का शेड्यूल

Rahul

गर्भवती महिला को परिजनों ने जिंदा जलाया, दलित से की थी शादी

Rani Naqvi

त्रिपुरा के बाद अब गुजरात के सीएम, नारद मुनि की तुलना गूगल से की

lucknow bureua