Breaking News featured यूपी

पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन

पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन

लखनऊ: पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी, बढ़ती महंगाई, बेरोज़गारी आदि जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी आज देश भर में प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के अलग अलग जनपदों में कांग्रेस कार्यकर्ता पेट्रोल पंप पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। राजधानी में भी प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में कांग्रेसी प्रदर्शन करने वाले थे लेकिन अजय लल्लू को पहले ही हाउस अरेस्ट कर लिया गया।

ये आवाज़ दबाने वाली सरकार है: अजय लल्लू

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि, योगी सरकार डरी हुई है, ये आवाज़ दबाना चाहती है, सरकार को लगता है कि गिरफ्तार करके प्रदर्शन को रोका जा सकता है लेकिन हम इनके इरादों को कामयाब नहीं होंगे देंगे। उन्होंने बताया कि, पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्देश पर आज पार्टी का हर एक कार्यकर्ता इस सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ आवाज़ उठाएगा और संघर्ष करेगा। उन्होंने कहा कि आज महंगाई चरम सीमा पर है, डीजल-पेट्रोल का दाम बढ़ गया, रसोई गैस का दाम बढ़ गया। सरकार को इसे कम करने की व्यवस्था करनी चाहिए, ये सरकार दमन की राजनीति पर उतारू है।

आम आदमी के मुहं से निवाला छिनता जा रहा है: प्रदेश अध्यक्ष

अजय कुमार लल्लू ने कहा है कि वर्तमान समय में आम आदमी के मुहं से निवाला छिन गया है, सरसों का तेल 220 रुपए, दाल 150 रुपए किलो, सब्जी में आग लगी हुई है, मध्यमवर्गी भोजन के संकट से झूझ रहा है, परिवार के लोग आत्महत्या करने को मजबूर हैं, बेरोज़गारी चरम सीमा पर है लेकिन ये सरकार इन सब को दरकिनार कर डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ा रही है और उद्योगपतियों को फायदा पहुंचा रही है।

केंद्रीय नेतृत्व से मूल समस्याओं पर क्यों नहीं हो रही चर्चा?

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का कहना है कि कांग्रेसी इस अन्याय के खिलाफ मजबूती से लड़ेंगे और सरकार को झुका कर रहेंगे। वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात पर भी निशाना साधते हुए कहा कि केंद्रीय नेतृत्व से इस बात पर चर्चा क्यों नहीं हो रही कि चार साल में 500 से अधिक लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो गई। इस सिंडिकेट के खिलाफ क्या कार्यवाही करनी चाहिए? उन्होंने कहा कि, भर्तियां लंबित हैं, बेरोजगारों को कैसे रोज़गार दिया जाए, ये सब मुद्दे क्यों नहीं केंद्रीय नेतृत्व से साझा किए जा रहे। उन्होंने कहा कि, कोविड के दौरान इतनी मौतें हुईं, स्वास्थ्य सुविधाओं को कैसा सुधारा जाए, इन सब मुद्दों को दरकिनार कर केवल सरकार और सत्ता के मुद्दों पर बात की जा रही।

जेल जाकर, लाठी खाकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे

वहीं अजय लल्लू ने यह भी कहा है कि सरकार दमनकारी नीतियों के बल पर कांग्रेसियों को रोक नहीं पाएगी। हम लड़ें हैं और लड़ेंगे, चाहे सरकार जेल भेजे, या फिर लाठी मारे, हमारे इरादे बदलेंगे नहीं।

पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस का देशव्यापी प्रदर्शन

हिरासत में लिए गए प्रदेश अध्यक्ष

वहीं हाउस अरेस्ट होने के बावजूद अजय कुमार लल्लू प्रदर्शन को तेज़ी देने के लिए अपने आवास से बाहर निकले लेकिन पहले से वहां मौजूद पुलिस प्रशासन ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इस दौरान कई कांग्रेस कार्यकर्ता भी हिरासत में लिए गए।

कांग्रेस कार्यालय के बाहर भी मौजूद है पुलिस की टुकड़ी

वहीं कांग्रेस के प्रदर्शन के मद्देनज़र, प्रदेश कार्यालय के बाहर सुबह से ही पुलिस की एक टुकड़ी मौजूद है। पुलिस का कहना है कि किसी भी तरह की अनहोनी से बचने के लिए प्रसाशन मौजूद है।

Related posts

गुजरात में योगी की गरज, ‘जहां राहुल गांधी करते हैं प्रचार, वही हार जाते हैं’

Pradeep sharma

जम्मू कश्मीर: शोपियां से 4 पुलिसवालों को आतंकियों ने किया अगवा,सर्च ऑपरेशन जारी

rituraj

लखनऊः नहीं बनी चाचा-भतीजे में बात तो ओवैसी के साथ नजर आ सकते हैं शिवपाल

Shailendra Singh