Breaking News featured दुनिया देश

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे बहरीन का दौरा, भारतीय समुदाय को करेंगे संबोधित

rahul कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे बहरीन का दौरा, भारतीय समुदाय को करेंगे संबोधित

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अगले सप्ताह अपनी विदेश यात्रा के दौरान बहरीन जाएंगे। बहरीन में राहुल एक कार्यक्रम में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वो बहरीन के प्रधानमंत्री बिन सलमान अल खलीफा और शाह परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात कर सकते हैं। कांग्रेस पार्टी के सूत्रों के मुताबिक इस यात्रा पर राहुल बहरीन के शाही परिवार के राजकीय अतिथि होंगे।

rahul कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे बहरीन का दौरा, भारतीय समुदाय को करेंगे संबोधित

बहरीन दौरे के लिए सात जनवरी को रवाना हो रहे कांग्रेस अध्यक्ष दुबई में भी भारतीय समुदाय को संबोधित करने वाले थे, लेकिन इस कार्यक्रम को स्थागित कर दिया गया। बता दें कि बहरीन यात्रा पिछले साल के अमेरिकी दौरे की तर्ज पर है। अपने अमेरिकी दौरे के दौरान भी उन्होंने भारतीय समुदाय से मुलाकात कर उन्हें संबोधित किया था। जानकारी के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी भी कुछ दिन बाद बहरीन के दौरे पर जाने वाले हैं। बता दें कि साल 2016 में भारत और बहरीन के बीच कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर हुए थे।

इनमें खास तौर पर अवैध मानव तस्‍करी विशेषकर महिलाओं और बच्‍चों के अवैध कारोबार को रोकने को लेकर सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुए। गौरतलब है कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल का यह पहली विदेशी यात्रा है। इससे पहले वह उन्होंने सितंबर माह में बर्कले यूनिवर्सिटी का दौरा किया था। यहां उनकी काफी तारीफ हुई थी। उनके भाषण की दुनियाभर में चर्चा हुई थी। यहां उन्होंने ‘इंडिया एट 70: रिफ्लेक्शन्स ऑन द पाथ फॉरवर्ड’ विषय पर भाषण दिया था।

Related posts

अमिताभ के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद नेपाल के पीएम ने किया ऐसा ट्विट

Rani Naqvi

लव जिहाद पर कानून बनाने की तैयारी में योगी सरकार, कानून मंत्रालय को भेजा प्रस्ताव

Trinath Mishra

UPSC परीक्षा को लेकर डिप्टी सीएम से मिला छात्रों का प्रतिनिधि मंडल, मिला ये जवाब

Shailendra Singh