दुनिया featured

राहुल गांधी ने जेटली, मोदी पर साधा निशाना कहा,कैप्टन डीमो गहरी नींद ले रहे हैं।’

Untitled 228 राहुल गांधी ने जेटली, मोदी पर साधा निशाना कहा,कैप्टन डीमो गहरी नींद ले रहे हैं।'

नई दिल्ली।  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 2019 को लेकर पूरे जोश में नजर आ रहे हैं । राहुल गांधी इन दिनों अपेन चुटकीले अंदाजों के साथ सरकार पर हमले करते नजर आ रहे हैं। आये दिन सरकार पर राहुल गांधी हमला बोल रहे हैं।

Untitled 228 राहुल गांधी ने जेटली, मोदी पर साधा निशाना कहा,कैप्टन डीमो गहरी नींद ले रहे हैं।'

कैप्टन डीमो गहरी नींद ले रहे हैं।’

आपको बता दें कि राहुल गांधी की ओर से बुधवार को एक ट्टीट किया गया जिसमें उन्होंने वित्त मंत्रालय के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम के पद छोड़ने को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर निशाना साधा और राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘देश की अर्थव्यवस्था का जहाज डूब रहा है और कैप्टन डीमो गहरी नींद ले रहे हैं।’

इसके साथ ही राहुल गांधी ने देश की अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर केंद्रीय मंत्रियों अरुण जेटली और पीयूष गोयल के साथ ही आरएसएस पर भी निशाना साधा।

ये भी पढ़े: नवजोत सिध्दू ने की राहुल गांधी से मुलाकात, राहुल को दी जन्मदिन की बधाई

राहुल ने अपने ट्टीट में प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा, ‘इस बीच, कैप्टन डीमो गहरी नींद ले रहे हैं। सब ओर हंगामा बरपा हुआ है।’राहुल गांधी की ओर से ये ट्टीट उस समय किया गया जब अरुण जेटली ने फेसबुक पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि अरविंद सुब्रमण्यम वित्त मंत्रालय छोड़ रहे हैं और वह अपनी ‘पारिवारिक प्रतिबद्धताओं’ की वजह से अमेरिका लौट रहे हैं।

सुब्रमण्यम को 16 अक्टूबर, 2014 को वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया गया था। उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए हुई थी। 2017 में उनका कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया था। इससे पहले राहुल गांधी की ओर से अरविंद केजरीवाल पर भी धरने को लेकर निशाना साधा था।

Related posts

3 जुलाई 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और तिथि

Rahul

Share Market Today: शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त

Rahul

पाकिस्तान में दुष्कर्म के बाद 8 साल की बच्ची को जिंदा जलाया

rituraj