featured देश

बंगलुरु से अहमदाबाद पहुंचे 44 कांग्रेसी विधायक, कल होगी वोटिंग

congress, mla return, ahmedabad, bengluru, high security

8 अगस्त मंगलवार को गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। लेकिन इससे पहले बेंगलुरु शिफ्ट किए गए कांग्रेसी विधायकों को सोमवार सुबह वापस गुजरात लाया गया है। उन्हें अहमदाबाद के एक रिसॉर्ट में ठहराया गया है। 29 जुलाई को ईगलटर्न रिसॉर्ट में कांग्रेसी विधायकों को ठहराया गया था, बेंगलुरु में यह रिसॉर्ट कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार का है। जहां से वह सोमवार को अहमदाबाद पहुंच गए हैं।

congress, mla return, ahmedabad, bengluru, high security
congress mla return ahmedabad

राज्यसभा चुनाव को लेकर बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार को ही गुजरात आ गए थे। जानकारी अनुसार वह बुधवार तक यहां पर ही रहने वाले हैं। राज्यसभा में तीन सीटों के लिए मंगलवार को वोटिंग होनी हैं। इस रण में बीजेपी की तरफ से बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी तथा कांग्रेस से बागी होकर बीजेपी का हाथ थामने वाले बलवंत सिंह राजपूत मैदान में हैं। लेकिन दूसरी तरफ कांग्रेस की तरफ से मैदान में सोनिया गांधी और अहमद पटेल मैदान में आए हैं।

जांच एजेंसियों ने कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री की संपत्तियों पर छापेमारी की है। यहां से जांच एजेंसियों ने 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम को भी जब्त किया है। मंगलवार को गुजरात में तीन राज्यसभा सीटों के लिए वोटिंग होनी है। वोटिंग को लेकर गर्मा गर्मी भी काफी बढ़ गई है। इस बीच बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के आवास पर चुनाव को लेकर लगातार बैठकें हो रही हैं। अमित शाह की बैठके में सीएम विजय रूपाणी गृह राज्य मंत्री प्रदीप सिंह जडेजा समेत कई नेता शामिल हुए। 182 सदस्य वाली विधानसभा में बीजेपी की तरप से 122, कांग्रेसी 51, राकांपा 2 और जदयू से 1 विधायक हैं।

Related posts

पंजाब में खनन माफिया बेखौफ, ‘आप’ विधायक पर किया हमला

Ankit Tripathi

सरकार को जीएसटी पर मिलेगा वामपंथियों का साथ

bharatkhabar

वाजपेयी की जयंती से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने जारी किया 100 रुपये का स्मारक सिक्का

Ankit Tripathi