featured मध्यप्रदेश राज्य

पीपीई किट पहनकर वोटिंग करने पहुचे कांग्रेस विधायक, रिपोर्ट आई थी कोरोना पॉजिटिव

पीपीई किट पीपीई किट पहनकर वोटिंग करने पहुचे कांग्रेस विधायक, रिपोर्ट आई थी कोरोना पॉजिटिव

कोरोना संकटके बीच 8 राज्यों की 24 सीटों पर राज्यसभा चुनाव हो रहे हैं। मध्यप्रदेश में भी तीन सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं।

नई दिल्ली। कोरोना संकटके बीच 8 राज्यों की 24 सीटों पर राज्यसभा चुनाव हो रहे हैं। मध्यप्रदेश में भी तीन सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। इस बीच एक खास नजारा देखने को मिला। कांग्रसे पार्टी केजिस विधायक को कोरोना था वो पीपीई किट पहनकर वोट डालने गए। बीजेपी और कांग्रेस के विधायक राज्यसभा के लिए वोट डाल रहे हैं। लेकिन के एक नेता कोरोना संक्रमित होने के बावाजूद पीपीई किट पहनकर वोट डालने पहुंचे।

बता दें कि चुनाव से पहले हा चुनाव आयोग ने कह दिया था कि चुनाव के दौरान जो भी व्यक्ति कोरान पॉजिटिव होगा या जिसमें भई कोरोना के लक्षण पाए जाएंगे। उसको खुद को सेफ रखना होगा या आइसोलेट करके रखना होगा। मतदान के चलते विधायकों ने सावधनियां बरतते हुए वोट डालने पहुंचे। जब विधायक वोट डालकर निकले तो उस पूरे क्षेत्र को सेनेटाइज किया गया।

https://www.bharatkhabar.com/rahul-gandhi-surrounds-bjp-with-bloody-showdown-in-china/

वहीं जिस गेट से वोटिंग करने के लिए एंट्री की जा रही थी उस गेट को भी सेनेटाइज किया गया। ताकि किसी और कोरोना का खतरा न हो। आज माध्य प्रदेश तीन राज्यसभा  सीटों पर भी वोट डाले जा रहे हैं। यहां से 4 उम्मीदवार मैदान में है। दो उम्मीदवार बीजेपी से हैं और 2 कांग्रेस से उतारे गए हैं। बीजेपी ने कांग्रेस की टक्कर पर  ज्योतिरादित्य सिंधिया को उतारा है तो वहीं कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह को मैदान में उतारा है।

मध्य प्रदेश के अलावा इस बार गुजरात और राजस्थान में कड़ी टक्कर है, जहां पार्टियों ने कुल सीट से अधिक उम्मीदवार उतारे हैं। गुजरात की चार सीटों पर पांच उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं जबकि राजस्थान में भी राज्यसभा की तीन सीटें हैं और 4 उम्मीदवार ताल ठोक रहे हैं। कोरोना वायरस के इस काल में भी राजनीति अपने चरम पर दिखी और पार्टियों ने विधायकों को सेफ्टी के लिए रिजॉर्ट में रखा।

Related posts

29 मार्च के बाद नौसेना बेड़े का हिस्सा नहीं रहेगा विमान TU 142-M

Rahul srivastava

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोलर ऊर्जा प्लांट का किया लोकापर्ण

Samar Khan

डीएलएड के पाठ्यक्रम में होंगे बड़े बदलाव, संस्कृत विषय में होगा संशोधन

Aditya Mishra