देश भारत खबर विशेष मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री निवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू, चुनाव में हार के कारणों पर होगी बातचीत

bjp congress party मुख्यमंत्री निवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू, चुनाव में हार के कारणों पर होगी बातचीत

भोपाल। मुख्यमंत्री निवास में कांग्रेस विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में मुख्यमंत्री के अलावा दिग्विजय सिंह भी मौजूद रहेंगे। इससे पहले आज मंत्रालय में कैबिनेट की अनौपचारिक बैठक हुई। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने मंत्रियों से लोकसभा चुनाव में हार की वजहों पर चर्चा हुई। बैठक के बाद मंत्री बाला बच्चन ने कहा कि सरकार पर कोई खतरा नहीं हैं। आचार संहिता हटते ही सरकार अपने बचे हुए कामों पर तेजी से काम शुरू करेगी। सोमवार को कैबिनेट की औपचारिक बैठक होगी।
विधायक दल की बैठक में कांग्रेस के सभी विधायकों को उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं सरकार को समर्थन दे रहे विधायकों को भी आमंत्रित किया गया है। शाम को होने वाली विधायक दल की बैठक में विधानसभा के आगामी सत्र की तैयारियों पर चर्चा की जाएगी। लोकसभा चुनाव नतीजों में भाजपा अपनी जीत के बाद सदन में उग्र प्रदर्शन करेगी, जिसके लिए रणनीति बनाई जाएगी।
सूत्रों का कहना है कि विधायक दल की बैठक में मंत्रिमंडल के संभावित विस्तार पर भी चर्चा हो सकती है। पांच महीने पहले मंत्रिमंडल के गठन के बाद से ही सरकार में जगह न पाने वाले पार्टी के वरिष्ठ विधायक और बाहर से सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायकों की नाराजगी समय-समय पर सामने आती रही है। मंत्रिमंडल में वरिष्ठ विधायकों में छह बार के विधायक केपी सिंह समेत अन्य विधायकों में बिसाहूलाल सिंह, एंदल सिंह कंसाना और राज्यवर्द्धन सिंह दत्तीगांव को जगह नहीं मिल पाई थी। ये सभी सरकार से नाराजगी भी जता चुके हैं।

Related posts

एक करोड़ रुपए के अलकतरा घोटाला मामले में पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास को चार साल की कैद

rituraj

अमेरिकी एनएसए ने डोभाल से की बात, आतंक के खिलाफ होगी कार्यवाई

shipra saxena

भदोही मामला : बेटे रामजी मिश्रा की मौंत बर्दाश्त नहीं कर पाई मां, हार्ट अटैक से हुई मौंत

mohini kushwaha