featured देश राज्य

कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए मोदी और शाह की जोड़ी को नई दिल्ली से दूर कर पाने में नाकाम

pm modi amit shah rahul gandhi कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए मोदी और शाह की जोड़ी को नई दिल्ली से दूर कर पाने में नाकाम

नई दिल्ली। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मूड ऑफ द नेशन जुलाई 2018 पोल के अनुसार, कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए मोदी और शाह की जोड़ी को नई दिल्ली से दूर कर पाने में नाकाम रहेगी। मोदी फिर से सत्ता पर काबिज हो जाएंगे, हालांकि पिछली बार की तुलना में विपक्षी गठबंधन मजबूत होकर उभरेगा। यह सर्वे 97 संसदीय क्षेत्रों और 197 विधानसभा क्षेत्रों के 12,100 लोगों के बीच कराया गया। सर्वे 18 जुलाई 2018 से लेकर 29 जुलाई 2018 के बीच कराया गया था। सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 30 फीसदी, कांग्रेस को 23 फीसदी और अन्य के खाते में सबसे ज्यादा 47 फीसदी वोट जा सकते हैं।

 

pm modi amit shah rahul gandhi कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए मोदी और शाह की जोड़ी को नई दिल्ली से दूर कर पाने में नाकाम

यूपीए के खाते में 31 फीसदी वोट आने की संभावना है

बता दें कि वोट शेयर की बात करें तो एनडीए के खाते में 36 फीसदी और यूपीए के खाते में 31 फीसदी वोट आने की संभावना है। हालांकि इस बार इसमें 4 फीसदी वोटों की गिरावट दिख रही है जो कांग्रेस की अगुवाई वाली यूपीए के पक्ष में जाता दिख रहा है। मूड ऑफ द नेशन जुलाई 2018 पोल की सबसे खास बात यह है कि बीजेपी लोकसभा में अपनी मजबूत स्थिति खोती नजर आ रही है। सर्वेक्षण के अनुसार, बीजेपी 2014 की तरह अगले लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करती नहीं दिख रही है। 2014 में 282 सीटों की तुलना में बीजेपी के खाते में महज 245 सीटें आने की संभावना है।

एनडीए लोकसभा चुनाव में 543 सदस्यीय लोकसभा में 281 सीटों के साथ करीब-करीब आधे पर रह सकती है। वहीं यूपीए के खाते में 122 सीटें जा सकती हैं, जबकि अन्य सहयोगी दलों के खाते में शेष 140 सीटें आने की उम्मीद है। सर्वे के मुताबिक अगर यूपीए के साथ ममता बनर्जी, मायावती और अखिलेश आ गए तो बीजेपी को झटका लग सकता है। ऐसी सूरत में एनडीए को 36 फीसदी, यूपीए को 41 फीसदी और अन्य को 23 फीसदी वोट मिल सकते हैं। ममता बनर्जी, मायावती और अखिलेश के यूपीए में आ जाने से बीजेपी को कड़ी चुनौती मिल सकती है। ऐसी स्थिति में एनडीए को 228 सीट, यूपीए को 224 सीट और अन्य को 91 सीटें मिलने की संभावना बन जाती है।

सर्वे में जब सपा, बसपा, टीएमसी, टीडीपी और पीडीपी को यूपीए के साथ जोड़कर सवाल किए गए तो आंकड़े चौंकाने वाले आए। ऐसी सूरत में एनडीए को 255 सीटें और यूपीए को 242 सीटें मिल सकती हैं। जबकि अन्य को 46 सीटें मिल सकती है। सर्वेक्षण के अनुसार, मूड ऑफ द नेशन जुलाई 2018 पोल के अनुसार नरेंद्र मोदी की छवि और मजबूत होकर सामने आएगी. सर्वे में देश के अगले प्रधानमंत्री के रूप में लोगों ने नरेंद्र मोदी को ही चुना है। सर्वे में सबसे पसंदीदा नेता के मामले में नरेंद्र मोदी राहुल गांधी से काफी आगे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की 27 फीसदी की तुलना में मोदी की लोकप्रियता 49 फीसदी है। इन दोनों नेताओं में लोकप्रियता के ग्राफ में दोहरे का अंतर है।

Related posts

महाराष्ट्र में छुट्टी पर जाने वाले डॉक्टरों को अहीर की सलाह, काम नहीं कर सकते तो नक्सली बन जाओं

Breaking News

इलाहाबाद में एयरफफोर्स का चेतक हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट सुरक्षित

shipra saxena

हिंदूवादी संगठन के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

Shailendra Singh