featured देश

ईवीएम मामले पर मोइली ने कांग्रेस को ही कटघरे में खड़ा किया

veerappa evm 1 ईवीएम मामले पर मोइली ने कांग्रेस को ही कटघरे में खड़ा किया

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद से ही देश में ईवीएम मशीन की कार्यप्राणाली को लेकर एक बड़ी बहस छिड़ गई है। इसी क्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली अपनी ही पार्टी के विरोध पर सवाल उठा रहे हैं। कांग्रेस के विरोध को बेमानी बताते हुए मोइली ने कहा है कि यह विपक्ष की निराशावादी मानसिकता को दर्शाता है। मालूम हो कि कांग्रेस के अलावा भी कई पार्टियां ईवीएम की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही हैं।

veerappa evm 1 ईवीएम मामले पर मोइली ने कांग्रेस को ही कटघरे में खड़ा किया

मोइली का कहना है कि ईवीएम पर सवाल उठाना ठीक नहीं है, यह हार के बहाने ढूंढने जैसा है। उन्होंने कहा कि जिस वक्त ईवीएम को चलन में लाया गया मैं कानून मंत्री था, तब शिकायत सामने आने पर उसे तुरंत सही करवा लिया गया था। मोइली के अनुसार कांग्रेस को विपक्षी अन्य दलों के विरोध का हिस्सा नहीं बनना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि मुद्दा गर्म होने का कारण उसके साथ होना एक बड़ी भूल है हमसे इस मामले में सलाह नहीं ली गई है।

बता दें कि कांग्रेस समेत 16 अन्य विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग ईवीएम को हचाकर बैलट पेपर के माध्यम से चुनाव कराने की मांग की है। इससे पहले भी कई पार्टियों के नेता यह मांग कर चुके हैं कि ईवीएम को हटाया जाए और मतपत्र को लागू किया जाए।

चुनाव आयोग नहीं मानता गड़बड़ी:-

मशीन को लेकर चल रहे बवाल पर चुनाव आयोग का कहना है कि इसमें गड़बड़ी का कोई सवाल ही नहीं है। क्योंकि तकनीकी रूप से यह संभव नहीं है। चुनाव आयोग के अनुसार ऐसा नहीं सकता कि पोलिंग एजेंट को चेक कराते वक्त मशीन दूसरा नतीजा दे और वोटिंग के समय दूसरा नतीजा दे। चुनाव आयोग ने चुनौती दी है कि ऐसे आरोप लगाने वाले अपनी बात साबित करें।

Related posts

राजस्थान: पहली बार दिल्ली के बाहर मनाया गया BSF का स्थापना दिवस, शाह ने जवानों को किया सम्मानित

Saurabh

राम मंदिर भूमि पूजन के बाद सीएम योगी का बड़ा बयान..

Rozy Ali

आंधी तूफान ने गुजरात में 9 की जान ली तो वहीं यूपी में भी रहा जबरदस्त असर

bharatkhabar