featured देश राज्य

अपने बयान पर फंसे कांग्रेस नेता शशि थरूर, कोर्ट ने भेजा नोटिस

shasi tharoor अपने बयान पर फंसे कांग्रेस नेता शशि थरूर, कोर्ट ने भेजा नोटिस

नई दिल्ली: कांग्रेस के सांसद शशि थरूर के ‘हिंदू पाकिस्तान’ बयान को लेकर अब मुश्किल में फंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब इस मामले में कोलकाता की एक अदालत ने शशि थरूर को समन (नोटिस) भेजा है।

कांग्रेस नेता शशि थरूर
कांग्रेस नेता शशि थरूर

दरअसल, सुमीत चौधरी नाम के वकील ने थरूर पर संविधान के अपमान और धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। जिसके बाद कोर्ट ने उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए कांग्रेस सांसद समन भेजा। कोर्ट ने थरूर को 14 अगस्त को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया है।

ये भी पढ़ें: अगर 2019 में आई बीजेपी की सरकार तो देश हिंदू पाकिस्तान बन जाएगा: शशि थरूर

शशि थरुर ने दिया था बयान

गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने कहा था कि ‘अगर साल 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा जीती, तो हिंदुस्तान का संविधान खतरे में पड़ जाएगा। भारत ‘हिंदू पाकिस्तान’ बन जाएगा और भाजपा की जीत से लोकतांत्रिक मूल्य खतरे में पड़ जाएंगे। कांग्रेस नेता शशि थरूर के ‘हिंदू पाकिस्तान’ वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की थी।

पाकिस्तान को ऑक्सीजन देने का काम करते है

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा था कि शशि थरूर का यह बयान हिंदुस्तान को नीचा दिखाने के साथ ही हिंदुओं को भी नीचा दिखाता है। उन्होंने कहा कि बार-बार कांग्रेस पार्टी के नेता इस तरह के बयान देकर पाकिस्तान को ऑक्सीजन देने का काम करते हैं।

Related posts

खतरनाक उल्का पिंड का तबाही से पहले कैसे लगाएं पता?, वैज्ञानिकों को मिला बड़ा सबूत..

Rozy Ali

जीवीके ईएमआरआई में नौकरी के लिए तीन दिन में 30 हजार आवेदन 

Shailendra Singh

दिल्ली सरकार का एलान, केजरीवाल किसानों को देंगे मुफ्त वाईफाई

Shagun Kochhar