featured देश यूपी राज्य

कांग्रेस नेता राजबब्बर का बयान कहा, पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतें गरीब जनता को दे रही है झटका 

RAJBABBR कांग्रेस नेता राजबब्बर का बयान कहा, पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतें गरीब जनता को दे रही है झटका 

लखनऊः उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने कहा कि केन्द्र सरकार बार बार पेट्रोल- डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर देश की गरीब जनता को झटका दे रही है।  बब्बर ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 78.41रूपए एवं डीजल का दाम 69.61 रूपए प्रति लीटर पहुंच गया है और दिल्ली में डीजल की कीमत 69.51रूपए व पेट्रोल की कीमत 77.96रूपये तथा अन्य शहरों में डीजल 72 रूपये के पार पहुंच गया है।

कांग्रेस नेता राजबब्बर
कांग्रेस नेता राजबब्बर

आसमान छू रही पेट्रोल और ड़ीजल की कीमतें

उन्होंने कहा कि कच्चे तेल के दाम जब सबसे ऊंचे स्तर पर 149 डालर प्रति बैरल था तब यूपीए सरकार के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने जनता पर इसका भार नहीं पडऩे दिया था। आज जब कच्चे तेल का दाम 68 डालर प्रति बैरल है तब डीजल-पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं। इससे लगता है कि मोदी सरकार असंवेदनशीलता की तस्वीर बन चुकी है।

बीजेपी के वादे हुए खोखले

उन्होंने कहा कि गत लोकसभा चुनाव के समय भाजपा का नारा‘‘बहुत हुई जनता पर पेट्रोल-डीजल की मार, अबकी बार मोदी सरकार‘’था जो वर्तमान में खोखला साबित हो गया है। बब्बर ने कहा कि ऑयल कंपनियां अपने-अपने डीलर्स को प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर लगाने को मजबूर कर रही हैं। दूसरी तरफ डीजल एवं पेट्रोल के दामों में सिर्फ आठ रूपए का फर्क रह गया है।

लगातार बढ़ रहीं हैं कीमतें

आपको बता दें कि बीते दिनों से लगातार पेट्रोल और ड़ीजल की कीमतों में इजाफा हो रहा है। जिस वजह से विपक्षी दल केंद्र की मोदी सरकार को लगातार घेर रही हैं। वहीं केंद्र सरकार ने कहा कि जल्द ही इस पर कोई कदम उठाया जाएगा, वहीं कांग्रेस यह कहकर केंद्र सरकार को घेर रही है कि मोदी सरकार पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में क्यों नहीं लाती

Related posts

आमने-सामने हुए विराट और गांगुली, विराट ने दादा को कहा झूठा

Rahul

बहराइच: तेंदुए ने फिर किया हमला, घर से मासूम बच्ची को उठाकर भागा

Shailendra Singh

सीएम रावत ने पौड़ी में अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना का शुभारम्भ किया

mahesh yadav