Breaking News यूपी

भाजपा के नए अभियान पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने दिया बड़ा बयान

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बीजेपी को बताया सबसे कमजोर सरकार

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में भाजपा के अभियान पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सांसदों की मीटिंग कोई मतलब नहीं है। कोरोना में डॉक्टर और सीएमओ किसी भी सांसद की नहीं सुन रहे थे। शायद इसी का परिणाम है कि अब केंद्रीय मंत्रियों को मौके पर लगाया जा रहा है।

दरअसल गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली में भी मीटिंग हुई, जिसमें आने वाले यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर प्लान बनाया गया। सभी नवनिर्वाचित मंत्रियों को गांव-गांव भेजने की तैयारी बनाई गई है।

भाजपा आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से जन समर्थन जुटाने की कोशिश कर रही है। इसी पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने अपनी बात रखी। उन्होंने कोरोना संक्रमण के दौर की याद दिलाते हुए कहा कि महामारी के दौरान कोई भी डॉक्टर और सीएमओ किसी भी व्यक्ति की बात नहीं सुन रहे थे। शायद इसी का परिणाम है कि अब केंद्रीय मंत्रियों को मोर्चे पर तैनात किया जा रहा है।

Related posts

शिवसेना को मिला दो निर्दलीय उम्मीदवारों का समर्थन, बहुमत से 14 सीटे दूर

Rahul srivastava

फिर लगेगी अदालत, फिर होगी पेशी, पत्रकार हत्याकांड में बढ़ी राम रहीम की मुश्किलें

Pradeep sharma

बातचीत के जरिए सुलझाए कश्मीर मुद्दा ताकि खत्म हो आतंकवाद : फारुख

shipra saxena