featured देश मध्यप्रदेश राज्य

कांग्रेस नेता कमलनाथ : बसपा-कांग्रेस का अलग होना BJP को दे सकता है आसान जीत

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में सीएम पद की दावेदारी से कमलनाथ ने किया इंकार

नई दिल्ली: BSP सुप्रीमो मायावती द्वारा आगामी तीन राज्यों के चुनाव में अकेले लड़ने के फैसले के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने महागठबंधन को खत्म करने का दोष बीएसपी सुप्रीमो पर मढ़ा है। उन्‍होंने कहा कि बीजेपी को हराने के लिए दोनों पार्टियों को साथ आना चाहिए था, इसके लिए बीएसपी ने सीटों के उचित बंटवारे की भी बात की थी, लेकिन वह अभी तक संभव नहीं हो सका है।

kamalnath 1 कांग्रेस नेता कमलनाथ : बसपा-कांग्रेस का अलग होना BJP को दे सकता है आसान जीत

मायावती ने 50 सीटों की मांग की थी

उन्होंने कहा कि मायावती ने 50 सीटों की मांग की थी। उनकी पार्टी बसपा ने पिछले चुनाव में 2000 से 3000 हजार वोट ही हासिल किए थे। हालांकि बीजेपी को इससे जीत दर्ज करने में मदद मिली थी। इस बार भी अगर भाजपा के खिलाफ कांग्रेस और बसपा का गठबंधन नहीं होता है तो सत्‍तासीन पार्टी को आसान जीत मिल सकती है।

मायावती ने दिग्विजय सिंह को बीजेपी का एजेंट बताया था

आपको बता दें कि मायावती अब इस महागठबंधन का हिस्सा बनती नजर नहीं आ रही हैं। उन्होंने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को बीजेपी का एजेंट बताया और कहा कि कांग्रेस बीएसपी को खत्म करना चाहती है।

मायावती ने मध्य प्रदेश और राजस्थान के चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन से इंकार किया है। बीएसपी छत्तीसगढ़ में पहले ही अजित जोगी की पार्टी से गठबंधन कर चुकी है।

बसपा के पूर्व विधायक को मिली फोन पर धमकी, फोन कर मांगी 1 करोड़ की रंगदारी

इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा था कि मायावती पर पीएम मोदी औरर अमित शाह का दवाब है। उन्होंने मायावती और चंद्रशेखर की तुलना करते हुए भीम आर्मी संस्थापक को अधिक मजबूत बताया।

Related posts

फिल्म ‘सूर्यवंशी’ और ‘बेल बॉटम’ की रिलीज डेट पर अक्षय कुमार का खुलासा

pratiyush chaubey

बरमूडा ट्रैंगल में जाते ही कहां गायब हो जाते हैं विमान, वैज्ञानिकों ने खोला राज 

Trinath Mishra

जरुरतमंदों को बांटे गए कंबल, बच्चों के लिए भी होगी सही व्यवस्था

Vijay Shrer