featured छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में चल रहे जिला पंचायत चुनावों के बीच बलौदबाजार में आपस में भिड़े प्रत्याशी चयन को लेकर कांग्रेसी

छत्तीसगढ़ चुनाव छत्तीसगढ़ में चल रहे जिला पंचायत चुनावों के बीच बलौदबाजार में आपस में भिड़े प्रत्याशी चयन को लेकर कांग्रेसी

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में चल रहे जिला पंचायत चुनावों के बीच शुक्रवार को प्रत्याशी चयन को लेकर बलौदबाजार में कांग्रेसी आपस में भिड़ गए। कार्यकर्ताओं का गुस्सा कसडोल विधायक शकुंतला साहू और बिलाईगढ़ के विधायक चंद्रदेव राय के खिलाफ फूट पड़ा। इस दौरान दोनों पक्षों से जमकर गालीगलौच और मारपीट शुरू हो गई। भाटापारा तहसील में ही एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा जाने लगा। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने मोर्चा संभाला और मामले को शांत कराया। 

जानकारी के मुताबिक, रायपुर स्थित कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन से गुरुवार देर रात बलौदाबाजार जिला पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी के लिए रज्जू खान का नाम तय हो गया। इस बात की जानकारी लीक हो गई। बताया जा रहा है कि रज्जू खाने के लिए लाबिंग विधायक शकुंतला साहू और चंद्रदेव राय कर रहे थे।  अगले दिन शुक्रवार को पूर्व विधायक जनकराम वर्मा के बेटे राकेश वर्मा ने बागी रूख अख्तियार कर लिया और जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया। 

बताया जा रहा है कि नामांकन के बाद कांग्रेस में दूसरे पक्ष के लोगों ने उसने नाम वापस लेने की बात कही, लेकिन राकेश वर्मा नहीं माने। इसी बात काे लेकर विवाद बढ़ता चला गया। बात गालीगलौच से होते हुए मारपीट तक आ गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को दौड़ा-दौड़कर पीटा। इस दौरान कसडोल विधायक शकुंतला साहू ने दूसरे पक्ष पर गाली गलौच करने और अभद्रता करने का आरोप लगाया। वहीं कार्यकर्ताओं ने कसडोल और बिलाईगढ़ विधायक के खिलाफ नाराजगी जताई है।

Related posts

विजय दिवस के मौके पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि, आज के दिन को विश्व इतिहास में बताया महत्वपूर्ण

Aman Sharma

तेवतिया पर हुए हमले में इस्तेमाल गाड़ी बरामद, गुड़गांव की है गाड़ी

bharatkhabar

India Weather Today: उत्तराखंड से लेकर बिहार तक भारी बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेज अलर्ट

Rahul