पंजाब

कांगेस सरकार की किसानों को राहत : कर्ज माफी के फार्म भरे

KISAN KARZ MAAF कांगेस सरकार की किसानों को राहत : कर्ज माफी के फार्म भरे

होशियारपुर : प्रदेश में कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने के बाद किसानों को राहत देने वाली नीतियों को प्राथमिकता देकर लागू किया जाएगा। इसी दिशा में कांग्रेस द्वारा सरकार बनने से पहले ही किसानों का कर्जा माफ करने के लिए फार्म भरने प्रारंभ हो गया है। विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा ने गांव बजवाड़ा में किसानों के कर्ज माफी के फार्म भरते हुए कही।

kisan_karz_maaf

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश की आर्थिक हालत को अत्यधिक कमजोर बना दिया है। प्रदेश के विकास के नाम पर सरकार अपने हित में लगी हुई है। सरकार को जनता के हित के लिए कार्य करने चाहिए। उनके उत्थान और विकास की योजनाएं ध्यान देना चाहिए।

इस मौके पर पूर्व पंच सचिव डीसीसी ज्ञान चंद, पूर्व सरपंच राज रानी महासचिव डीसीसी, पार्षद सुरिंदर पाल सिद्धू, बब्बू, उपाध्यक्ष डीसीसी राम लाल बैंस, महा सचिव डीसीसी श्याम सुंदर सेठी, मदन, सतपाल, यशपाल सरवन राम व जसवीर चंद उपस्थित थे।

Related posts

जैकेट पहनी और आंखों पर चश्मा लगा पटियाला में दिखा अमृतपाल, CCTV फुटेज आई सामने

Rahul

गुरुनानक जयंती: चंडीगढ़ सहित पंजाब में 26 स्थानों पर होगा डिजिटल लाइट एंड साउंड शो

Trinath Mishra

Drone In Punjab: पाकिस्तान सीमा पर अमृतसर में बीएसएफ को मिला चाइनीज ड्रोन

Rahul