Breaking News featured भारत खबर विशेष

पुडुचेरी में गिरी कांग्रेस सरकार , सीएम नारायणसामी ने उपराज्यपाल को अपना इस्तीफा सौपा

cm नारायणसामी पुडुचेरी में गिरी कांग्रेस सरकार , सीएम नारायणसामी ने उपराज्यपाल को अपना इस्तीफा सौपा

पुडुचेरी – उधर एक खबर पुडुचेरी विधान सभा से आ रही है। केंद्र शासित राज्य पुडुचेरी में आज फ्लोर टेस्ट के बाद कांग्रेस की सरकार गिर गई है। विधानसभा में मुख्यमंत्री नारायणसामी ने विश्वास मत खो दिया। अब सीएम नारायणसामी उपराज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है बता दे कि पुडुचेरी में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने है।

पांच विधायकों ने दिया था अपना इस्तीफ़ा –
बता दे कि कांग्रेस के पांच विधायकों और सहयोगी डीएमके के एक विधायक के इस्तीफा देने के बाद नारायणसामी सरकार अल्पमत में आ गई थी। जिसके चलते 22 फरवरी को मुख्यमंत्री नारायणसामी को फ्लोर टेस्ट देने को कहा गया था। इस फ्लोर टेस्ट में मुख्यमंत्री नारायणसामी ने विश्वास मत खो दिया। बता दें कि कांग्रेस जब 2016 में विधानसभा चुनाव जीत कर सत्ता में आई थी तो उसके पास कुल 15 विधायक थे, साथ ही सहयोगी DMK के 4 और एक निर्दलीय उम्मीदवार साथ था।

नारायणसामी ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना –
इस फ्लोर टेस्ट के बाद विधानसभा में सीएम नारायणसामी ने कहा कि पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी और केन्द्र सरकार ने विपक्षियों के साथ मिलकर सरकार गिराने की कोशिश की। हमारे विधायकों की एकजुटता की वजह से हम पिछले पांच सालों से सरकार चला रहे है। केन्द्र ने हमारी तरफ से अनुरोध के बावजूद फंड ना देकर पुदुचेरी की जनता को धोखा दिया है। बता दे कि हाल ही में यहां उपराज्यपाल किरण बेदी को जिम्मेदारी से मुक्त कर तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसई सौंदराजन को अत्यधिक ज़िम्मेदारी पुडुचेरी की सौंपी गई थी।

Related posts

पुणे वन-डे: जाधव, कोहली ने दिलाई भारत को विराट जीत

Rahul srivastava

मायावती और अखिलेश पर हो सकती है टेढ़ी नजर, सरकार ने दिए संकेत

bharatkhabar

आगामी सालों में कारों की दुनिया में कदम रखेगी ऐपल कंपनी, जानें कब से शुरू होगा प्रोडक्शन

Aman Sharma