वाराणसी। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का दावा है कि राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद से बड़ी संख्या में युवा पार्टी से जुड़ रहे हैं। यह पार्टी के लिए शुभ संकेत हैं। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रविशंकर पाठक ने शुक्रवार को बताया कि पार्टी के स्थापना दिवस पर और आज लगातार दूसरे दिन दर्जनों युवाओं ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ली। उन्होंने बताया कि पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष प्रजानाथ शर्मा की मौजूदगी में आज अश्वनी मिश्र, आलोक मिश्र की अगुवाई में शहरी और ग्रामीण अंचल के दर्जनों युवाओं ने सदस्यता ली। इस दौरान वरिष्ठ नेताओं ने सदस्यता लेने वाले युवाओं को पार्टी के इतिहास के साथ रीति-नीति बताई।

बता दें कि पाठक ने कहा कि राहुल गांधी के पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद से युवा लगातार पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इसकी पृष्ठभूमि निकाय चुनाव में ही बन गई थी जिसका नतीजा रहा कि निकाय चुनाव में शहरी क्षेत्र में भी पार्टी का बेहतर प्रदर्शन रहा। इसीलिए पिछले चुनाव की तुलना में इस बार कांग्रेस के पार्षदों की संख्या बढ़ी। महापौर के चुनाव में भी हार के बावजूद पार्टी का मत प्रतिशत बढ़ा है और ग्रामीण अंचल में पार्टी सत्तारूढ़ भाजपा को पछाड़ गंगापुर नगर पंचायत और रामनगर पालिका परिषद में शीर्ष पर रही।