Breaking News featured देश

राहुल ने अमित शाह को बताया हत्यारा , बोले- बीजेपी ने हत्या के आरोपी को बनाया अध्यक्ष

rahul 12 00000 राहुल ने अमित शाह को बताया हत्यारा , बोले- बीजेपी ने हत्या के आरोपी को बनाया अध्यक्ष

कांग्रेस 2019 के चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयारियों में जुटी है जिसके चलते कल से पार्टी ने 84वें महाधिवेशन की शुरुआत कर दी है। तीन दिन के लिए शुरु किए गए इस अधिवेशन में कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर जमकर हल्ला बोला है। रविवार को राहुल गांधी ने अधिवेशन में बोलते हुए पार्टी की नीतियों से लेकर दिग्गज नेताओं को भी नहीं छोड़ा।

rahul 12 00000 राहुल ने अमित शाह को बताया हत्यारा , बोले- बीजेपी ने हत्या के आरोपी को बनाया अध्यक्ष

राहुल गांधी ने अमित पर निशाना साधते हुे उन्हें हत्यारा बोला है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘लाखों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने देश के लिए अपनी जान दी है। मैं खुश होकर नहीं कहता कि सरकार के आखिरी समय में जनता की अपेक्षाओं पर हम खरे उतरे, जनता की उम्मीदों के हिसाब से नहीं चले।’

 

राहुल ने कहा, ‘आज भ्रष्टाचारी ताक में हैं। हम दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। लेकिन दूसरी ओर करोड़ों युवाओं के पास रोजगार नहीं है। हर जगह लोग कह रहे हैं कि देश का विकास हो रहा है, लेकिन जब देश में घूमता हूं, किसी नौजवान से पूछता हूं क्या करते हो, वह कहता है कुछ नहीं। ये आज के हिंदुस्तान की सच्चाई है। हर जगह मेड इन चाइना उत्पाद मिलता है।’

 

राहुल ने कहा, ‘गुजरात के चुनाव में लोगों ने कहा कि मैं मंदिर में जाता हूं। लेकिन मैं बहुत पहले से ही सिर्फ मंदिर में नहीं, मस्जिद, चर्च और गुरुद्वारे में भी जाता हूं। मेरी 34 साल की उम्र थी, राजनीति में आया। सिंधिया जी थे, पायलट जी थे, कमलनाथ जी थे। बहुत कुछ सीखने को मिलता है।’

 

Related posts

आखिर क्यों चर्चा में आ रहा है रोहित शर्मा का जूता, जानिए पूरी कहानी

Aditya Mishra

जल्द कोरोना मुक्त होगा यूपी का ये जिला, 24 घंटे में नहीं मिले एक भी नए मामले

Shailendra Singh

योगी आदित्यनाथ ने मुस्लिम लीग को कहा वायरस, कांग्रेस को बताया संक्रमण से प्रभावित

bharatkhabar