featured

कांग्रेस ने पीएम पर फिर बोला हमला, कहा जब देश रो रहा था पीएम करा रहे थे फोटोशूट

surjewala congress spokesman कांग्रेस ने पीएम पर फिर बोला हमला, कहा जब देश रो रहा था पीएम करा रहे थे फोटोशूट

surjewala congress spokesman कांग्रेस ने पीएम पर फिर बोला हमला, कहा जब देश रो रहा था पीएम करा रहे थे फोटोशूटपुलवामा अटैक के बाद राजनीतिक बयान थमने का नाम नहीं ले रहे है जिसके चलते कांग्रेस ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर पुलवामा हमले को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस के सुरजेवाला ने कहा कि ‘पीएम मोदी और अमित शाह बस इस मामले का राजनीतिक फायदा उठाने में लगे है. बीजेपी ने राष्ट्रीय शोक की घोषणा भी नहीं की.’

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘जब देश दोपहर में हुए पुलवामा अटैक पर शहीदों की जान जाने पर रो रहा था, तब प्रधानमंंत्री मोदी शाम तक जिम कॉर्बेट पार्क में शाम तक फोटो शूट कराते रहे. पूरी दुनिया में कोई भी ऐसा पीएम है क्या? मेरे पास इस आचरण के लिए कोई शब्द नहीं बचे हैं.’
उन्होंने कहा कि जिस वक्त देश शहीदों के शव के टुकड़े चुन रहा था. उस वक्त पीएम मोदी अपने नाम के नारे लगवा रहे थे और अमित शाह रैली में कांग्रेस पर हमला कर रहे थे.
सुरजेवाला ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि हमले के बाद मोदी और शाह ने राष्ट्रीय शोक की भी घोषणा नहीं की, ताकि उनकी रैलियां और राजनीतिक कार्यक्रम रुक न जाएं.
यही नहीं कांग्रेस ने पीएम मोदी के दक्षिण कोरिया के दौरे पर भी सवाल उठाए. साथ ही सुरजेवाला ने ये भी कहा कि पीएम मोदी शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके परिवार वालों को इंतजार करवा रहे थे.

सुरजेवाला ने कश्मीर में बढ़ी अस्थिरता पर तो सवाल उठाया ही साथ में पुलवामा अटैक पर सरकार के सामने सवाल भी रखे. उन्होंने कहा कि आतंकियों को इतनी बड़ी मात्रा में आरडीएक्स और रॉकेट लॉन्चर कैसे मिले? उन्होंने सवाल किया कि जब सीआरपीएफ जवानों की तैनाती में देरी हुई थी, तो उन्हें एयरलिफ्ट क्यों नहीं किया गया? जैश-ए-मुहम्मद की ओर से चलाए गए धमकी भरे वीडियो को नजरअंदाज क्यों किया गया?

Related posts

पुनर्जन्म: लड़के ने कहा आठ साल पहले हुई थी मेरी मौत, अपने पुराने मां-बाप के घर पहुंचा,जानिए क्या है मामला

Shailendra Singh

महागठबंधन में बढ़ी तकरार, तेजस्वी नहीं देंगे इस्तीफा- लालू

Pradeep sharma

राजस्थान टेप कांड  में मुख्य  आरोपी संजय  जैन गिरफ्तार.

Rani Naqvi