featured देश राज्य

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का आज भारत बंद

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का आज भारत बंद

नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने के लिए आज कांग्रेस ने ‘भारत बंद’ बुलाया है। कांग्रेस का दावा है कि इस बंद में 21 विपक्षी पार्टियां साथ है। हालांकि ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और बीजू जनता दल (बीजेडी) ने भारत बंद से दूर रहने का फैसला किया है। वहीं एनसीपी, डीएमके, जेडीएस, आरजेडी, वामदल, एमएनएस जैसी पार्टियां आज प्रदर्शन कर रही है।

 

congress पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस का आज भारत बंद

 

ये भी पढें:

दिल्ली में दो संदिग्ध आतंकी लाल किले के पास से गिरफ्तार, दोनों आतंकी कश्मीर के रहने वाले
ओवैसी की पार्टी की मान्यता खत्म करने की अपील, दिल्ली हाईकोर्ट ने एआईएमआईएम से मांगा जवाब

भारत बंद का असर सुबह से ही देखने को मिल रहा है। विपक्षी दलों ने कहीं सड़केों को जाम कर दिया है तो कहीं ट्रेन रोक दी है। पेट्रोल-डीजल के दामों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस के दिग्गज नेता आज नई दिल्ली में राजघाट पर सुबह 8 से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन में यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल हो सकती हैं। पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि जिन मुद्दों पर बंद बुलाया जा रहा है, वह उस पर साथ है, लेकिन पार्टी सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की घोषित नीति के मुताबिक वह राज्य में किसी तरह की हड़ताल के खिलाफ है।

 

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढोतरी हुई है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुई बढोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 80 रुपये 73 पैसे और डीजल 72 रुपये 83 पैसे प्रति लीटर के दर पर पहुंच गया है।

 

वहीं महाराष्ट्र की बात करें तो यहां पेट्रोल 88 रुपये 12 पैसे और डीजल 77 रुपये 32 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। इसके साथ ही कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 83 रुपये 61 पैसे, भोपाल में 86 रुपये 47 पैसे, पटना में 86 रुपये 92 पैसे है।

 

ये भी पढें:

उत्तराखंडः मुख्य सचिव ने हेमकुण्ड साहिब पैदल यात्रा मार्ग पर यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लिया
उत्तराखंडः मुख्यमंत्री ने भारत रत्न पं.गोविन्द बल्लभ पंत को उनकी जयन्ती पर भावपूर्ण स्मरण किया

 

By: Ritu Raj

Related posts

कोरोना काल में कैसे मनाएं रक्षाबंधन, अपनाएं ये सभी तरीके

Ravi Kumar

जिला पंचायत चुनावः भाजपा और सपा के बीच कड़ी टक्कर, इन सीटों पर फंस सकता है पेच

Shailendra Singh

रणजीत सिंह आयोग पर बोले पूर्व सीएम,सिख विरोधी एजेंडे का हिस्सा न बने

lucknow bureua