देश featured

फेसबुक, वाट्सअप पर भाजपा का नियंत्रण, कांग्रेस ने लगाया आरोप

कांग्रेस

कांग्रेस और भाजपा के बीच राजनितिक जंग चलती रहती है इसी कड़ी में अब कांग्रेस और भाजपा के बीच एक और नया विवाद खड़ा हो गया है। यह विवाद सोशल मीडिया नेटवर्क फेसबुक और वाट्सअप को लेकर है। कांग्रेस ने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर सोशल मीडिया नेटवर्क फेसबुक और वाट्सअप को नियंत्रित करने का आरोप लगाया है। यह आरोप कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लगाया है जिसके चलते अब एक नया राजनीतिक विवाद पैदा हो गया है। इसको लेकर कांग्रेस ने इस मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से कराने की मांग की है।

बता दें कि राहुल गांधी ने अमेरिकी न्यूजपेपर ‘द वॉल स्ट्रीट जनरल’ की एक रिपोर्ट का हवाला देकर आरोप लगाया है कि भाजपा एवं आरएसएस भारत में फेसबुक एवं वाट्सएप को अपने अनुसार नियंत्रित कर रही हैं। साथ ही कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा अपने फायदे के लिए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर रही है। और सोशल मीडिया से घृणित सामग्री को नहीं हटा रही है देश में नफरत फ़ैलाने का काम कर रही है।

जांच जेपीसी द्वारा से कराने की मांग की

कांग्रेस ने इस गठजोड़ को हैरान करने वाला बताया है। साथ ही इस मामलें की जांच के लिए एक संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित करने की मांग की है। मामलें में कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा है कि इससे देश में नफरत का माहौल किया जा रहा है और लोकतंत्र की जड़ें भी कमजोर की जा रही हैं। साथ ही उन्होंने इस मामलें में जांच जेपीसी द्वारा करने की मांग की है। अजय माकन ने मामले को लेकर कहा है कि नफरत का माहौल पैदा करने के लिए चुनावों में फेसबुक एवं वाट्सएप किस तरह से भाजपा की मदद कर रहे हैं इसकी जांच जेपीसी को करनी चाहिए।

मामलें में की जांच की मांग

कांग्रेस नेता ने आगे कहा की इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि फेसबुक एवं वाट्सएप के शीर्ष पदों पर आसीन ऐसे कौन से लोग हैं जिनके भाजपा एवं उनके नेताओं के साथ संपर्क हैं। कांग्रेस ने इन दोनों सोशल मीडिया के भारतीय प्रभारियों की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं। कांग्रेस का आरोप है कि फेसबुक इंडिया के पब्लिक पॉलिसी डाइरेक्टर अंखी दास कथित रूप से भाजपा के ‘नफरत भरे पोस्ट्स एवं भाषणों’ के मामलों में कार्रवाई में अवरोध पैदा कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने मामलें पर किया ट्वीट

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल ने अपने एक ट्वीट किया है। जिसमे राहुल गांधी ने भाजपा और आरएसएस पर भारत में फेसबुक और व्हाट्सएप को नियंत्रित करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही कहा है कि भाजपा और आरएसएस इसके माध्यम से फर्जी खबरें और नफरत फैलाते काम कर रहे है। इसका इस्तेमाल मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए किया जा रहा हैं। आखिरकार, अमेरिकी मीडिया फेसबुक के बारे में सच्चाई के साथ सामने आया है।’ राहुल के इस आरोप पर भाजपा ने भी पलटवार किया है और भाजपा के केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि चुनाव से पहले डेटा को हथियार बनाने के काम आपके द्वारा किया गया है, आपको कैंब्रिज एनालिटिका और फेसबुक के साथ गठजोड़ करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था और अब हमसे सवाल कर रहे हैं।

Related posts

इस्लाम के चलते अमेरिका और चीन में होगा भयंकर युद्ध?

Rozy Ali

अनुच्छेद 370 को हटाना एक आंतरिक प्रशासनिक मामलाः उपराष्ट्रपति

bharatkhabar

नरसिंह का ओलंपिक में खेलने का सपना टूटा, लगा 4 साल का प्रतिबंध

bharatkhabar