देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भारतीय क्रिकेट टीम को अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि अंडर-19 भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने शानदार खेल प्रदर्शन से देश का मान बढ़ाया है। भारत स्पोटर्स के क्षेत्र में भी शक्तिशाली बनने की दिशा में तेजी से बढ़ रहा है।

बता दें कि मुख्यमंत्री ने इस टूर्नामेंट में उत्तराखण्ड के 02 युवा क्रिकेटरों कमलेश नगरकोटी व आर्यन जुयाल को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई दी है। उन्होंने कहा कि दोनों युवा क्रिकेटरों ने अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन से प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि उनके प्रदर्शन से देश व प्रदेश के युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।