Breaking News featured देश राज्य

कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम, कहा- कांग्रेस के नेता कहते हैं कि घर-घर से अफजल निकलेगा

pm 2 कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम, कहा- कांग्रेस के नेता कहते हैं कि घर-घर से अफजल निकलेगा

महिसागर। गुजरात चुनाव के पहले चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। पहले चरण के मतदान के बीच ही पीएम मोदी ने दूसरे चरण के लिए भी चुनाव प्रचार करना शुरू कर दिया है। गुजरात के महिसागर में पीएम मोदी ने चुनावी जनसभा कर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश के किसी भी हिस्से में कांग्रेस नहीं बची है, लेकिन उसे फिर भी गुजरात जीतने की लालसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में निराश साफतौर पर देखी जा रही है। कांग्रेस ने आधे गुजरात के दिलों को चोट पहुंचाई है इसलिए मैं आपसे आह्वान करता हूं कि कांग्रेस ने देश को ठुकराया है, क्या गुजरात उसे स्वीकार करेगा। पीएम ने कहा कि कांग्रेस हताश में इतनी घिरी हुई है कि वो मुझे गाली दे रही है।

pm 2 कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम, कहा- कांग्रेस के नेता कहते हैं कि घर-घर से अफजल निकलेगा

पीएम ने कहा कि जिस यूपी से राहुल के नाना, दादी, पिता और मां जीति उसी यूपी में कांग्रेस बुरी तरह से हार गई। उन्होंने कहा कि गुजरात की जनता को भी कांग्रेस को सबक सिखाना चाहिए, जिसके लिए आपको उन्हें वोट की चोट देनी होगी। पीएम ने उन्हें नीच बोलने वाले मणिशंकर अय्यर के बयान को आड़े हाथों लेते हुए कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि वो लोग मुझे नीच कहते हैं, क्या मेरा जन्म ओबीसी समाज में हुआ तो मैं नीच हो गया। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने देश की आधी ओबीसी आबादी के लिए कभी कुछ नहीं किया। पीएम ने सोनिया गांधी का नाम लेते हुए कहा कि कांग्रेस के ओबीसी नेता सोनिया गांधी के पास ओबीसी समाज के लिए कमीशन बनाने की अपील लेकर जाते थे, लेकिन सोनिया गांधी इस मुद्दे को हमेशा टाल देती थी। पीएम ने कहा कि हमने ओबीसी के लिए अलग से कमीशन बनाने के लिए शीतकालीन सत्र में चर्चा करने का मन बनाया है।

पीएम मोदी ने पिछले साल जेएनयू में अफजल गुरु के समर्थन में लगे नारे को लेकर कहा कि कांग्रेस के नेता कहते हैं कि घर-घर से अफजल निकलेगा। पीएम ने कहा कि गुजरात का कोई भी मुस्लिम ये नहीं चाहता। उन्होंने जनता से आह्वान करते हुए कहा कि आप लोगों को वोट की चोट के जरिए गुजरात के घर-घर से अफजल निकलने से रोकना होगा।। पीएम ने कहा कि कांग्रेस के नेता कहते हैं कि भारतीय सैनिक बलात्कारी है, क्या हमारी भारती सेना बलात्कारी है? उन्होंने कहा कि मैं भारत देश का बेटा हूं, भारत देश मेरी मां और बाप दोनों है। उन्होंने कहा कि मैं जिंदगी भर भारत मां की सेवा करता रहुंगा। पीएम ने कहा कि अगर मैं गलती करूंगा तो आप मेरा हाथ पकड़कर मुझे मेरी गलती बता सकते हैं। कांग्रेस का सिर्फ एक ही स्वभाल है अटकाना, लटकाना और भटकाना।

Related posts

LIVE: गुजरात में पहले चरण की वोटिंग समाप्त, लोगों ने 4 बजे तक डाले 60 फासदी वोट

Rani Naqvi

धोनी के नेतृत्व में युवा खिलाड़ी दिला सकते हैं भारत को जीत: सहवाग

lucknow bureua

लंबे इंतजार के बाद मिली कोरोना की दवाई, मौतों पर लगा विराम..

Mamta Gautam