यूपी

लखनऊ: संपत्ति विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच खूनी संघर्ष

लखनऊ: संपत्ति विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच खूनी संघर्ष

लखनऊ: मोहनलालगंज तहसील में उस वक्त चीख-पुकार मच गई, जब संपत्त्ति विवाद को लेकर दो भाइयों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। आरोप है कि बड़े भाई ने छोटे भाई को जान से मारने के लिए उसका सिर बेलचे से फोड़ दिया। फिर पकड़े जाने के भय से आरोपित घटनास्थल से फरार हो गया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। इसके बाद आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

दरअसल, मोहनलालगंज तहसील में बुधवार को दो भाइयों के बीच संपत्ति विवाद इस कदर विवाद बढ़ा कि उनके बीच लाठी-डंडे चलने लगे। आरोप है कि छोटे भाई की दुकान पर बड़े भाई ने जबरन कब्जा जमाया हुआ है।

बड़े की मदद को छोटे भाई ने दी थी दुकान  

ग्रामीणों के मुताबिक, गांव में महादेव अपने छोटे भाई रवि के साथ मिल-जुलकर रहता था। देशव्यापी लॉकडाउन के बाद से महादेव की आर्थिक हालत खराब हो गई। भाई को तंगहाली में देख रवि ने अपनी दुकान भाई को दे दी, ताकि भाई कुछ व्यापार कर अपने परिवार का पेट पाल सके, लेकिन महादेव की नीयत बदल गई और रवि की दुकान पर कब्जा जमा लिया।

उन्‍होंने बताया कि, जब रवि को दुकान की जरूरत पड़ी तो उसने बड़े भाई से दुकान खाली करने को कहा, तो महादेव टालमटोल करने लगा। बुधवार को रवि ने अपने बड़े भाई से दोबारा दुकान खाली करने को कहने गया तो महादेव अपने छोटे भाई को गालियां देने लगा। जब रवि ने इस बात का विरोध किया तो महादेव ने रवि के सिर पर बेलचे से हमला कर दिया।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

रवि की चीख सुनकर आस-पास के लोग उसे बचाने दौड़ पड़े। इसके बाद आरोपित मौका पाते वहां से फरार हो गया। मामले की गंभीरता को देख ग्रामीणों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने रवि को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार रवि के सिर पर 14 टांके लगे हैं। फिलहाल, पुलिस ने रवि की तरफ से मुकदमा दर्ज किया है।

Related posts

हरदोई पहुंची गंगा यात्रा, गंगा यात्रा में पहुंचे प्रभारी मंत्री ने की गंगा जी की आरती

Rani Naqvi

कर्नाटक चुनाव 2018: कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन ने पेश किया सरकार बनाने का दावा

rituraj

केजीएमयू: बेसिक लाइफ सपोर्ट व एडवांस लाइफ सपोर्ट से गंभीर मरीजों को मिलेगा लाभ

Shailendra Singh