Breaking News featured देश

इंदौर-पटना ट्रेन हादसाः केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से मुआवजे का एलान

Train accident इंदौर-पटना ट्रेन हादसाः केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से मुआवजे का एलान

कानपुर। इंदौर से पटना जा रही इंदौर-राजेन्द्र नगर एक्सप्रेस रविवार तड़के कानपुर में हुए भीषण रेल दुर्घटना में अब तक मारे जाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 100 के पार हो गई है, हालांकि अब तक हादसे के कारण का पता नहीं चल पाया है। रेल दुर्घटना में मारे गए यात्रियों के परिजनों के लिए प्रदेश सरकार और रेल मंत्रालय की तरफ से मुआवजे का एलान कर दिया गया है। उत्तरप्रदेश सरकार ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच लाख और घायलों को 50 हजार देने का एलान किया है, वहीं रेल मंत्रालय ने भी मारे गए यात्रियों के परिजनों को साढ़े तीन लाख और गंभीर रुप से घायल यात्रियों के लिए पचास हजार रुपए की घोषणा की है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख, गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार मुआवजा देने की घोषणा की है।

train-accident

उप्र के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) दलजीत सिंह चौधरी ने बताया कि रेल हादसे में मृतकों की संख्या 63 तक पहुंच गई है। यह हादसा ट्रेन के 14 डिब्बों के पटरी से उतरने के कारण हुआ। कानपुर क्षेत्र के आईजी जकी अहमद ने भी इस हादसे में 63 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की है। उधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने डीजीपी जावीद अहमद को निजी तौर पर राहत और बचाव कार्य की निगरानी करने के निर्देश दे दिए हैं।

मोदी ने रेल दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कानपुर के पास पटना-इंदौर एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने पर शोक प्रकट किया।मोदी ने एक ट्वीट में कहा, “त्रासदीपूर्ण रेल दुर्घटना में घायल हुए लोगों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। मैने (रेल मंत्री) सुरेश प्रभु से बात की है, जो खुद स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए हैं।”प्रधानमंत्री कार्यालय की और से किए गए एक अन्य ट्वीट के अनुसार, “प्रधानमंत्री ने रेल मंत्री (सुरेश प्रभु) को स्थिति पर बारीकी से नजर रखने और घटनास्थल पर तत्काल राहत और सहायता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है।

रेलवे के सूत्रों के मुताबिक, अभी भी कई यात्री डिब्बे में फंसे हुए हैं। हादसे की भयावहता को देखते हुए मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी की आशंका है। इस हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कई घायलों की हालत बेहद गंभीर और नाजुक बताई गई है। प्रदेश सरकार ने घायलों की सूची जारी की है।

Related posts

Russian Warplane Crash: येस्क में रूसी सुपरसोनिक लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, 13 लोगों की मौत

Nitin Gupta

जम्मू: पाकिस्तीन की गोलीबारी में अब तक 11 लोगों की मौत, BSF ने दिया मुंह तोड़ जवाब

rituraj

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया इलेक्ट्रानिक बसों के ट्रायल का शुभारंभ, वित्तीय वर्ष में 30 बसें चलाने का प्रयास

Aman Sharma