featured यूपी

फतेहपुर में स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाएंगे, लोगों को बीमारी से बचाएंगे

फतेहपुर में स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाएंगे, लोगों को बीमारी से बचाएंगे

फतेहपुर: शहर से लेकर गांव तक लोगों को संचारी रोगों से बचाने के लिए जिले भर में संचारी रोग उन्मूलन अभियान चलेगा। यह अभियान एक जुलाई से 31 जुलाई तक जारी रहेगा, जिसमें 11 विभाग मिलकर काम करेंगे।

स्वास्थ्यकर्मी लोगों के घर जाकर दस्तक देंगे और घर में सभी सदस्यों का स्वास्थ्य रिपोर्ट कार्ड तैयार करेंगे। इसके साथ ही फाइलेरिया और कोरोना वायरस के खिलाफ भी दस्तक दी जाएगी।

एक से 31 जुलाई तक चलेगा अभियान

एक जुलाई से 31 जुलाई तक चलने वाले महा अभियान के दौरान लोगों को स्वास्थ्य और सफाई के प्रति जागरूक करेंगी। बारिश के मौसम में मच्छर जनित बीमारियों के साथ संचारी रोग मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में इसे रोकने के लिए स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर लोगों को दवाएं वितरित करने से साथ ही साफ-सफाई के प्रति जागरूक करेंगे।

एक जुलाई से संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान की शुरुआत होगी। 11 विभगों के कर्मचारी पूरे महीने लोगों के बीच जाकर बीमारियों से बचाव और सुरक्षा के उपाय बताएंगे। साथ ही फाइलेरिया उन्मूलन के लिए आइवरमेक्टिन-डीईसी-एल्बेंडाजोल (आईडीए) कार्यक्रम भी चलाया जाएगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर गोपाल कुमार माहेश्वरी ने बताया कि अभियान के लिए जिले भर में विकासखंड स्तर से स्वास्थ्यकर्मियों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और आशा बहू को प्रशिक्षित किया जा रहा।

अच्छी आदतों पर रहेगा जोर

जिले भर में चलने वाले महाअभियान के दौरान लोगों को जागरूक करते हुए उनमें अच्छी आदतें विकसित की जाएंगी। इसमें घर और आसपास नालियों, गड्ढों में पानी का जमाव न होने देना, साफ-सफाई रखना, ताजा भोजन करना, पानी उबाल कर पीना, साबुन से हाथ अच्छी तरह धोना सहित तमाम बिंदु शामिल हैं।

स्वास्थ्य टीमें घर-घर भ्रमण के दौरान बुखार के रोगियों की सूची, क्षय रोग के लक्षणयुक्त और कुपोषित बच्चों की सूची भी तैयार करेंगी। इस दौरान प्रकाश में आए किसी भी प्रकार के रोग से पीड़ित होने पर रोगी को 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी व पीएचसी पहुंचाया जाएगा। जहां पर उनका नि:शुल्क उपचार किया जाएगा।

अभियान में 11 विभाग शामिल

जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने बताया कि, एक माह चलने वाले अभियान में 11 विभागों को सक्रिय किया गया है। इनमें स्वास्थ्य एंव चिकित्सा शिक्षा विभाग, पंचायती राज-ग्राम विकास विभाग, नगर विकास विभाग, शिक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के साथ सूचना विभाग और उद्यान विभाग शामिल हैं। इनके सहयोग के लिए डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ इत्यादि भी मौजूद रहेंगे।

“विशेष संचारी माह को लेकर कोई भी ढिलाई हुई तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। एक माह चलने वाले अभियान में 11 विभागों को सक्रिय किया गया है, जो शासन से निर्धारित गाइडलाइंस के अनुसार काम करेंगी।”

अपूर्वा दुबे, जिलाधिकारी, फतेहपुर

Related posts

बाँके बिहारी जी के भक्तों के लिए अच्छी खबर, 25 अक्टूबर से कर सकेंगे दर्शन

Samar Khan

कांवड़ यात्रा: हरिद्वार की सीमा में प्रवेश करने पर होगी बड़ी कार्रवाई, पढ़ें पूरी खबर

Shailendra Singh

मोदी सरकार और RBI के बीच टकराव, गवर्नर उर्जित पटेल ने दिया इस्तीफा

Rani Naqvi