featured यूपी

अमरोहा में लगी सांप्रदायिक तनाव की आग, वर्ग विशेष ने कहा कर सकते हैं पलायन

amroha news अमरोहा में लगी सांप्रदायिक तनाव की आग, वर्ग विशेष ने कहा कर सकते हैं पलायन

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश इन दिनों हिंसा की आग में जल रहा है। सूबे में बार बार कानून व्यवस्था को तोड़ने की कवायद हो रही है। ताजा मामला सहारनपुर और जेवर लूट कांड का तो था ही अब अमरोहा के सकतपुर गांव में भी सांप्रदायिक तनाव की खबरें आने लगी हैं। यहां पर एक मस्जिद को लेकर विवाद हो गया है। भारतीय किसान संघ के नेता सखुराम राणा का कहना है कि मस्जिद का निर्माण अवैध है। तो वहीं मुस्लिम समुदाय अपनी दलील दे रहा है।

amroha news अमरोहा में लगी सांप्रदायिक तनाव की आग, वर्ग विशेष ने कहा कर सकते हैं पलायन

मुस्लिमों का कहना है कि सखुरामपाल राणा और उनके लोग उन्हे मस्जिद में नमाज नहीं पढ़ने दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि सुखरामपाल राणा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भारतीय किसान संघ के नेता हैं। इस लिहाज से पुलिस भी इस मामले में कुछ करने से कतरा रही है। मुसलमानों का कहना है कि हमें मस्जिद में नवाज नहीं पढ़ने दी गई। मस्जिद से बाहर निकाल दिया गया है। अब वहां पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। हालात इस कदर बिगड़ गये हैं कि हमें पलायन करने पर मजबूर होना पड़ रहा है।

वहीं सुखरामपाल राणा का आरोप है कि मस्जिद का निर्माण अवैध है। प्रशासन गांव के हालत को देखकर कुछ करने के पहले यथास्थिति बनाए रखने के लिहाज से भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर रही है। मस्जिद परिसर की सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात कर दी गई है। लोगों के बीच बातचीत के जरिए सुलह-समझौते की कोशिश कर रही है।

Related posts

शशि थरूर को मिली राहत, बार-बार औपचारिक याचिका की जरूरत नहीं: SC

Rani Naqvi

सार्वजनिक क्षेत्र के सभी सूचीबद्ध उपक्रमों के लिए जनता की 25 प्रतिशत भागीदारी के मानक को पूरा करने के लिए आवश्यक कदम

bharatkhabar

डिफेंस इण्डस्ट्रियल कॉरिडोर में निवेश को लेकर हुआ अनुबंध

Shailendra Singh