Breaking News featured खेल

कॉमनवेल्थ गेम्स: गुरुराजा ने भारत को दिलाया पहला पदक, 56 किग्रा वेटलिफ्टिंग में जीता सिल्वर

कॉमनवेल्थ गेम्स: गुरुराजा ने भारत को दिलाया पहला पदक, 56 किग्रा वेटलिफ्टिंग में जीता सिल्वर

ऑस्ट्रेलिया में बुधवार से शुरू हुए कॉमनवेल्थ खेलों में भारत को पहला मेडल मिला है। भारत के गुरु राजा ने भारोत्तोलन में 56 किग्रा में रजत पदक जीता है। बैडमिंटन, कुश्ती और निशानेबाजी जैसे खेलों में भी देश के खिलाड़ियों से बहुत उम्मीदें हैं।

 

कॉमनवेल्थ गेम्स: गुरुराजा ने भारत को दिलाया पहला पदक, 56 किग्रा वेटलिफ्टिंग में जीता सिल्वर

 

गुरूराजा ने कुल 249 किलो वजन और स्नैच में 111 किलो जबकि क्लीन ऐंड जर्क में 138 किलो भार उठाया। वहीं स्वर्ण पदक विजोता मलेशिया के मोहम्मद अजरॉय हजलवा इजहार अहमद रहे। उन्होंने 261 किलो उठाते हुए कॉमनवेल्थ गेम्स का नया रिकॉर्ड बना डाला। इससे पहले, 260 किलो का रिकॉर्ड था।

 

Related posts

जन्मदिन स्पेशल: इस किरदार के लिए वरुण धवन को बेलने पड़े थे पापड़

Rani Naqvi

GST कार्यक्रम में नहीं शामिल होंगे नीतीश कुमार, कांग्रेस ने भी किया बॉयकाट

Pradeep sharma

Israeli Missile Strike On Syria: सीरिया पर इजरायल ने दागी मिसाइल, 15 लोगों की मौत

Rahul