Breaking News featured खेल

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: वेटलिफ्टर संजीता चानू ने देश को दिलाया दूसरा गोल्ड, अबतक भारत की झोली में 3 पदक

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: वेटलिफ्टर संजीता चानू ने देश को दिलाया दूसरा गोल्ड, अबतक भारत की झोली में 3 पदक

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में शुक्रवार को भारत ने दूसरा गोल्ड मिला। महिला वेटलिफ्टर संजीता चानू ने 53 किग्रा कैटेगरी में यह पदक जीता है। उन्होंने कुल 192 किलोग्राम (स्नैच में 84 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 108 किग्रा) वजन उठाया। उनसे पहले गुरुवार को मीराबाई चानू ने महिला वेटलिफ्टिंग में पहला गोल्ड मेडल भारत को दिलाया था।

 

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: वेटलिफ्टर संजीता चानू ने देश को दिलाया दूसरा गोल्ड, अबतक भारत की झोली में 3 पदक
Source: AajTak

 

संजीता ने दूसरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता है। इससे पहले उन्होंने 2014 में ग्लास्गो कॉमनवेल्थ में 48 किग्रा कैटेगरी में गोल्ड जीता था। उधर, पापुआ न्यू गिनी की लोआ टौआ ने सिल्वर और कनाडा की राचेल बैजानेट ने ब्रॉन्ज जीता। भारत की मीराबाई चानू ने गुरुवार को भारत को पहला गोल्ड मेडल दिलाया था।

 

24 साल की संजीता चानू ने खेल के दौरान अपनी तीन कोशिशों में लगातार 81, 82 और 84 किग्रा वजन उठाते हुए नया कॉमनवेल्थ रिकॉर्ड कायम किया। इसके बाद क्लीन एंड जर्क में 104, 108, 112 किग्रा वजन उठाया। इस तरह कुल 192 किग्रा वजन उठाकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। उन्होंने खेल में शुरू से दबदबा बना रखा था। दूसरे नंबर पर रही पपुआ न्यू गिनी की लोआ डिका उनसे 10 किग्रा पीछे रहीं। वह कुल 182 किग्रा वजन उठा सकीं।

Related posts

खुशखबरी: अपूर्वा-रवि ने शूटिंग में भारत को दिलाया पहला मेडल

mahesh yadav

CBSE Board Exams 2021: बिना परीक्षा पास होंगे छात्र, जानिए कैसे तैयार होगा रिजल्‍ट  

Shailendra Singh

अरविंद केजरीवाल को धरना पड़ा महंगा

Breaking News