Breaking News featured खेल

कॉमनवेल्थ: भारत को मिला चौथा पदक, दीपक ने वेटलिफ्टिंग में जीता कांस्य

6 कॉमनवेल्थ: भारत को मिला चौथा पदक, दीपक ने वेटलिफ्टिंग में जीता कांस्य

गोल्ड कोस्ट। ऑस्ट्रलिया में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के खिलाड़ियों का जीत का सफर जारी है। भारत ने भारोत्तोलन में लगातार चौथा मेडल अपने नाम कर लिया है। भारत के दीपक लाठेर ने 69 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया है। इस मुकाबले में स्वर्ण पदक वेल्स के क्रिस इवांस ने जीता जबकि श्रीलंका के सी दिसानायके ने सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। दीपक के इस पदक के साथ ही भारत ने कॉमन्वेल्थ गेम्स में अपना चौथा पदक जीतते हुए तीसरे रैकिंग टेबल में चौथे पायदान पर जगह बना ली है। 6 कॉमनवेल्थ: भारत को मिला चौथा पदक, दीपक ने वेटलिफ्टिंग में जीता कांस्य

भारत के पास मौजूद चार मेडल में से दो गोल्ड, एक सिल्वर और एक कांस्य पदक है। इससे पहले सुबह ही भारत की एक और बेटी संजीता चानू ने कमाल दिखाते हुए वेटलिफ्टिंग में ही गोल्ड मेडल जीता। संजीता ने 192 किलोग्राम का भार उठा कर ये उपलब्धि हासिल की। इससे पहले संजीता ने 84 किलोग्राम का भार उठाया जोकि खेल का रिकॉर्ड रहा।  वहीं क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 108 किलोग्राम का भार उठाया और कुल 192 के कुल स्कोर के साथ सोने का तमगा अपने नाम करने में सफल रहीं।

स्पर्धा का रजत पापुआ न्यू गिनी की लाउ डिका ताउ को मिला जिनका कुल स्कोर 182 रहा। वहीं कनाडा की रचेल लेब्लांग को 181 के कुल योग के साथ कांस्य से संतोष करना पड़ा।मुकाबले के पहले दिन मीराबाई ने स्‍वर्ण पदक जीता था जबकि कर्नाटक के गुरुराजा ने 56 किलोग्राम वर्ग में रजत जीतने में सफल रहे थे। मीराबाई ने 48 किलोग्राम की स्नैच और क्लीन एंड जर्क दोनों ही कैटेगरी में रिकॉर्ड स्कोर कियाय़  जहां उन्होंने स्नैच वर्ग के तीसरे प्रयास में 86 किग्रा वजन उठाया।

Related posts

छत्तीसगढ़ में आदिवासियों का हक मार रहे फर्जी आदिवासी

Samar Khan

सीएम योगी की अध्यक्षता में संपन्न हुई यूपी की कैबिनेट बैठक, 15 प्रस्तावों पर लगी कैबिनेट की मुहर

Ankit Tripathi

काले धन पर बोले पीएमःयोजना के चलते सरकार को आए करीब 65 करोड़

Rahul srivastava