Breaking News featured यूपी

यूपी के गांवों में तेज होगा वैक्‍सीनेशन, मुख्‍यमंत्री ने अपनाया CSC फॉर्मूला

यूपी के गांवों में तेज होगा वैक्‍सीनेशन, मुख्‍यमंत्री ने अपनाया CSC फॉर्मूला

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को मात देने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इसी क्रम में वैक्‍सीनेशन में तेजी लाने के लिए प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।

गांवों में कोरोना संक्रमण से स्थिति भयानक होने की खबरों के बीच योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इसके मुताबिक, वैक्‍सीनेशन में तेजी लाने के लिए अब गांवों में भी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) बनेंगे। सरकार ने यह फैसला ग्रामीण इलाकों में टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन में आ रही दिक्‍कतों को देखते हुए लिया है।

सीएससी पर नि:शुल्‍क रजिस्‍ट्रेशन  

गुरुवार को सीएम योगी ने टीम-9 के साथ बैठक में कहा कि, सभी नागरिकों का वैक्सीनेशन निःशुल्क है। कोविड प्रोटोकॉल का पालन हो, इसके लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन की व्यवस्था की गई है। दिव्‍यांग, निरक्षर, श्रमिक, निराश्रित व अन्य जरूरतमंद लोगों का वैक्‍सीनेशन कराने के लिए कॉमन सर्विस सेंटर पर रजिस्‍ट्रेशन की व्‍यवस्‍था कराई गई है, जिसकी शुरुआत हो गई है।

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि, कॉमन सर्विस सेंटर पर वैक्सीन लगाने के लिए रजिस्‍ट्रेशन नि:शुल्क है। इसके लिए उन्‍होंने अधिकारियों को दैनिक मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए हैं। जानकारी के अनुसार, 75 जिलों में 93 हजार से ज्यादा जन सुविधा केंद्र हैं। इन जन सुविधा केंद्रों पर ग्रामीण क्षेत्र के लिए वैक्सीनेशन का रजिस्ट्रेशन पूर्ण रूप से नि:शुल्क होगा। साथ ही उन्‍होंने कहा कि, गांवों और शहरी वार्डों में गठित निगरानी समितियों का कार्य सराहनीय है।

मेडिकल किट में देरी पर निर्देश

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि, घर-घर स्क्रीनिंग से लेकर मरीजों को मेडिकल किट उपलब्ध कराने, उनकी टेस्टिंग सुनिश्चित कराने सहित सभी जरूरी कार्य किए जा रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गांव-गांव टेस्टिंग की हमारी नीति को सराहा है। हालांकि, मुख्‍यमंत्री को जिलों में मेडिकल किट वितरण में देरी की जानकारी मिली। इस पर उन्‍होंने स्वास्थ्य मंत्री एवं मुख्यमंत्री कार्यालय स्तर से ऐसे जिलाधिकारियों से संवाद कर आपूर्ति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

Related posts

पार्टी के खिलाफ डाने के बाद भी बागियों को पार्टी से नहीं निकालेंगे नीतीश कुमार, जाने क्या है वजह

Rani Naqvi

बीते साल सर्जिकल स्ट्राइक कर भारत ने पाकिस्तान को दिया था करारा जवाब

piyush shukla

बुलंदशहर हाईवे पर कार में जा रहे परिवार के साथ लूट, महिलाओं के साथ गैंगरेप

Rani Naqvi