उत्तराखंड

Uttrakhand News: कर्नल अमित बिष्ट को मिलेगा तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवॉर्ड सम्मान

uttrakhand news

Uttrakhand News: उत्तराखंड के लोगों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. क्यूंकि नेहरू पर्वतारोहण संस्थान निम, उत्तरकाशी के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट का चयन तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवॉर्ड-2020 के लिए किया गया है. कर्नल अमित बिष्ट के अलावा पिथौरागढ़ की शीतल को भी तेनजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवॉर्ड-2020 से सम्मानित किया जाएगा.यह उत्तराखंड वासिओं को गौरान्वित करने वाला पल है.

यह पुरस्कार राष्ट्रपति की ओर से दिया जाएगा

कर्नल अमित बिष्ट को यह पुरस्कार 13 नवंबर को दिया जायेगा. यह पुरस्कार राष्ट्रपति की ओर से दिया जाएगा. आप को बता दें, कर्नल अमित बिष्ट उत्तराखंड में पर्वतारोहण को प्रोत्साहित करने के लिए जाने जाते हैं. अमित बिष्ट ने 19 से ज्यादा चोटियों का आरोहण किया है.

पर्वतारोही शीतल के खाते में भी कई उपलब्धियां

कर्नल अमित बिष्ट भारत-चीन सीमा पर पहली बार आईटीबीपी के साथ छह अनाम चोटियों के सफल आरोहण का कारनामा भी कर चुके हैं. इसी तरह पर्वतारोही शीतल के खाते में भी कई उपलब्धियां दर्ज हैं. कर्नल अमित बिष्ट ऐसे ही कारनामो के लिए जाने जाते हैं.

देशभर से कुल 7 लोगों का चयन हुआ

बता दें तेनजिंग नोर्गे नेशनल अवॉर्ड-2020 के लिए देशभर से कुल 7 लोगों का चयन किया गया है. जिसमे चार धरातलीय साहसिक, एक जल साहसिक, एक वायु साहसिक और एक का चयन लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के लिए किया गया है. अवॉर्ड जीतने वालों में उत्तराखंड के दो होनहारों का नाम शामिल है. जिसमे कर्नल अमित बिष्ट का भी नाम है.

 

Related posts

विजलेंस टीम की बड़ी कार्यवाही, रजिस्ट्रार कानूनगो को 10 हज़ार की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

Rahul

कांवड़ यात्रा में नहीं बजेंगे डीजे, म्यूजिक सिस्टम पर बजेंगे सिर्फ भजन

Pradeep sharma

गांव में जाकर वोट देने के अभियान को मिल रहा समर्थन, बालीवुड कलाकारों ने भी की सराहना

bharatkhabar