दुनिया

कोलंबियाई राष्ट्रपति, फार्क प्रमुख ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए

Colombian president chief Fark signed peace agreement कोलंबियाई राष्ट्रपति, फार्क प्रमुख ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए

कार्टाजेना। कोलंबिया के राष्ट्रपति हुआन मैनुअल सांतोस और विद्रोही संगठन रिवोल्यूशनरी ऑर्म्ड फोर्सेस ऑफ कोलंबिया (फार्क) के नेता रॉड्रिगो लंडोनो एचीवेरी उर्फ टिमोचेन्को ने सोमवार को शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए।

colombian-president-chief-fark-signed-peace-agreement

इस समझौते के जरिये दोनों पक्ष देश में पिछले 52 वर्षो के गृह युद्ध को समाप्त करने पर सहमत हुए। यह समझौता हवाना में लगभग चार साल हुई वार्ता के बाद संभव हो पाया। कार्टाजेना में आयोजित एक शानदार समारोह में दोनों पक्षों ने समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस समारोह में 15 देशों के राष्ट्रपतियों और स्पेन के राजा हुआन कार्लोस सहित 2,500 से ज्यादा अतिथि आमंत्रित थे, जो शांति समझौते पर हस्ताक्षर के गवाह बने।

Related posts

ब्रिटेन में हर साल वायु प्रदूषण से 50 हजार मौतें

bharatkhabar

वैक्सीनेशन के बावजूद तीसरी लहर का कहर, ब्रिटेन के बाद भारत में अलर्ट

pratiyush chaubey

मिस्र में नाव पलटने से 42 लोगों की मौत

shipra saxena