featured देश

टल गया बड़ा हादसा, अहमदाबाद एयरपोर्ट पर टकराने से बचे दो विमान

plane टल गया बड़ा हादसा, अहमदाबाद एयरपोर्ट पर टकराने से बचे दो विमान

अहमदाबाद। अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एक बड़ा प्लेन हादसा होते होते टल गया। प्राप्त जानकारियों के अनुसार रनवे पर खरगोश के आ जाने से दो विमान आपस में टकराते-टकराते बच गए। बताया जा रहा है कि अहमदाबाद एयरपोर्ट से स्पाइसजेट की विमान उडान भरने को तैयार थी, उसी वक्त विमान चालक ने देखा कि इंडिगो के एक विमान का पिछला हिस्सा उसी रनवे पर था जिसकी सूचना पायलटों ने तुरंत कंड्रोल रुम को दी और एक बड़ा हादसा टलने से बच गया।

plane टल गया बड़ा हादसा, अहमदाबाद एयरपोर्ट पर टकराने से बचे दो विमान

इस घटना को लेकर इंडिगो के पायलट्स ने कहा है कि रनवे पर अचानक से खरगोश के दौड़ने के चलते उन्हें कुछ समझ नहीं आया, हालांकि डीजीसीए ने इस मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं। हादसे के बारे में स्पाइसजेट के स्पोक्सपर्सन का कहना है कि हमारे पाइलट्स पूरी तरह से एटीसी की बातों को मानते हैं और समय पर उन्होंने आदेश का पालन करते हुए बड़ा हादसा होने से बचा लिया है, वहीं तफ्तीश पर इंडिगो प्लेन के चालकों ने बताया कि उन्हें पार्किंग की जगह की ओर बढ़ते हुए अचानक रनवे पर खरगोश नजर आया था। इस वजह से उन्हें अचानक ब्रेक लगाने पर मजबूर होना पड़ा था।

Related posts

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने साइप्रस विश्वविद्यालय में दिया उपदेश

mahesh yadav

जीएसएलवी- एफ05 का सफलता पूर्वक लॉन्च, मौसम की देगा सही जानकारी

shipra saxena

सरेंडर करने से पहले भावुक हुईं चिनम्मा, जयललिता को किया नमन

Rahul srivastava