Breaking News featured देश

कॉलेजियम दोबारा जस्टिस केएम जोसेफ का नाम केंद्र को भेजेगा, 16 मई को होगी बैठक

supreme court of india 1509612898 कॉलेजियम दोबारा जस्टिस केएम जोसेफ का नाम केंद्र को भेजेगा, 16 मई को होगी बैठक

उत्तराखंड अदालत के चीफ जस्टिस केएम जोसेफ के पदोन्नति के फैसले पर पुनर्विचार के लिए शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम बैठक हुई। अब कोॉलेजियम फिर से केंद्र सरकार के पास विचार करने के लिए फाइल भेजेगा। जिसमें अन्य कुछ और नामों को भी शामिल किया गया है। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की अगली बैठक 16 मई को होनी है। बता दें कि केंद्र सरकार ने जस्टिस केएम जोसेफ के नाम पर फिर से विचार करने के लिए उनकी फाइल लौटा दी थी। सूत्रों ने बताया कि चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अध्यक्षता में कॉलेजियम के सदस्यों की करीब एक घंटे तक बैठक चली।

 

supreme court of india 1509612898 कॉलेजियम दोबारा जस्टिस केएम जोसेफ का नाम केंद्र को भेजेगा, 16 मई को होगी बैठक
File Photo

 

इस बैठक में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा सहित कॉलेजियम के सभी सदस्यों- जस्टिस जे चेलामेश्वर, जस्टिस रंजग गोगोई, जस्टिस मदन बी लोकुर और जस्टिस कुरियन जोसेफ ने हिस्सा लिया। कॉलेजियम की बैठक पहले नौ मई को होनी थी लेकिन जस्टिस चेलामेश्वर के अवकाश पर होने की वजह से यह नहीं हो सकी थी। इसके बाद, चीफ जस्टिस ने कॉलेजियम की बैठक बुलाने का निर्णय कल शाम किया।

 

इससे पहले, शीर्ष अदालत के दूसरे वरिष्ठतम जस्टिस जे चेलामेश्वर ने नौ मई को प्रधान न्यायाधीश को एक पत्र लिखकर उनके कॉलेजियम की बैठक बुलाने और न्यायमूर्ति जोसेफ के नाम की फिर से सिफारिश करने का अनुरोध किया थ। सरकार ने 26 अप्रैल को जस्टिस जोसेफ के नाम पर फिर से विचार करने का आग्रह करते हुये उनकी फाइल लौटा दी थी जबकि वरिष्ठ अधिवक्ता इन्दु मल्होत्रा को शीर्ष अदालत का न्यायाधीश नियुक्त करने की कोलेजियम की सिफारिश स्वीकार कर ली थी। कॉलेजियम ने 10 जनवरी को न्यायमूर्ति जोसेफ और इन्दु मल्होत्रा के नामों की सिफारिश की थी।

Related posts

होली के गीतों में सराबोर अल्मोड़ा, 150 साल पुराने इतिहास का आनंद ले रहे हैं लोग

Neetu Rajbhar

रामगोपाल यादव ने शिवपाल पर कसा तंज

Srishti vishwakarma

LIVE अपडेट: पंजाब में कैबिनेट विस्तार, मंत्री ले रहे शपथ   

Saurabh