featured यूपी

दुबई में लग्जरी लाइफ के सपने दिखाकर करवा देता था धर्म परिवर्तन, कई लड़कियों को बनाया शिकार

दुबई में लग्जरी लाइफ के सपने दिखाकर करवा देता था धर्म परिवर्तन, कई लड़कियों को बनाया शिकार

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण का मामला तेजी से तूल पकड़ रहा है, इस बीच पीलीभीज जिले से एक मामला सामने आया है, जहां कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा का धर्म परिवर्तन कराने वाले रज्जु हसन को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। रज्जू छात्राओं को दुबई ले जाने के नाम पर लाखों के जेवर व नकदी ऐठ लिया करता था। रज्जू ने इसकी मदद से एक लग्जरी कार खरीद ली।

वहीं, धर्म परिवर्तन का मामला सामने आने पर पूरनपुर की रहने वाली एक अन्य छात्रा ने भी रज्जू के खिलाफ रेप और गाली-गलौज सहित जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का मामला दर्ज कराया है।

प्रेम जाल में फंसाकर करवाया धर्मांतरण

छात्रा की मां ने पुलिस में तहरीर दर्ज कराते हुए बताया कि रज्जू नाम के मुस्लिम युवक ने उसकी बेटी को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और शादी के बाद दुबई ले जाने का झांसा देकर धर्म परिवर्तन करवा दिया।

दुबई ले जाने के नाम पर हड़पे जेवरात और नकदी

छात्रा की मां ने बताया कि रज्जू ने दुबई में मकान बनवाने के नाम पर घर में रखे जेवरात और नकदी हड़प ली। घर से जेवरात और गहने गायब होने पर जब महिला ने छात्रा से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने अपना धर्म परिवर्तन करवा लिया है और अब आरोपी से शादी कर दुबई जायेगी।

जेवर बेच खरीदी कार

पुलिस ने जब आरोपी रज्जू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की तो अगले ही दिन एक अन्य छात्रा ने भी रज्जू के खिलाफ शादी का झांसा देकर 53 हजार रुपए हड़पने और दुष्कर्म का आरोप लगाया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी रज्जू को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, पुलिस ने हड़पे जेवर को खरीदने वाले सर्राफा व्यापारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

ऐसे फंसाता था छात्राओं को प्रेम जाल में

पुलिस ने आरोपी के पास छात्रा के जेवर को बेंच कर खरीदी हुई लग्जरी कार और मोबाइल बरामद कर लिया है। जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने दोस्तों के साथ लड़कियों के स्कूल-कॉलेज के आसपास बनठन कर घूमता था। आते-जाते छात्राओं का पीछाकर उनके पारिवारिक आर्थिक स्थिति का पता करता था। इसके बाद उन्हें अपने प्रेमजाल में फंसाकर निकाह के बाद दुबई ले जाने के सपने दिखाकर घर में रखे जेवर और पैसों की मांग करता था।

Related posts

संबोधन में बोले शरद यादव, ‘हमारी छाया भी हमसे बगावत कर सकती है’

Pradeep sharma

जागेश्वर विधानसभा पर कांग्रेस का वर्चस्व रहेगा बरकरार? भाजपा में शामिल मोहन सिंह मोहर दे सकते हैं कड़ी टक्कर

Neetu Rajbhar

उत्पल कुमार सिंह ने उत्तराखंड लॉकडाउन-3 के दौरान बाहर से आने वाले लोगों के संबंध में जारी किए दिशा निर्देश

Shubham Gupta