Breaking News featured देश बिहार भारत खबर विशेष राजस्थान राज्य

पूरे देश में ठण्ड का कब्जा, राजधानी दिल्ली में ‘कोल्ड होल्ड-अप’

cold पूरे देश में ठण्ड का कब्जा, राजधानी दिल्ली में 'कोल्ड होल्ड-अप'

नई दिल्ली। पूरे देश में कड़ाकके की ठण्ड जारी है और ऐसे में सरकार ने गरीबों के लिये जो भी व्यवस्थायें कर रखी हैं वो सब अब बौनी साबित होती जा रहीं हैं। दिल्ली में रविवार को सुबह के न्यूनतम तापमान 3.4 डिग्री सेल्सियस के न्यूनतम तापमान रहा।

ठण्ड का देश पर कब्जा होने के बाद से ऐसा लग रहा है जैसे रोड होल्ड-अप की तर्ज पर कोल्ड होल्ड-अप हो गया है। दिल्ली में शनिवार को मौसम का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया, जिसमें न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया।

शहर में घने कोहरे ने 500 मीटर से कम दृश्यता को कम कर दिया।

जहां कोहरे के कारण 13 ट्रेनें 6 घंटे तक देरी से चल रही थीं, वहीं दिल्ली हवाई अड्डे पर परिचालन सामान्य था और डायवर्जन या रद्द नहीं थे। एक अधिकारी ने कहा, “न्यूनतम तापमान सुबह 8.30 बजे सफदरजंग वेधशाला में 3.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से चार डिग्री कम था।”

पालम वेधशाला ने जहां न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, वहीं लोधी रोड इलाके में पारा 2.8 डिग्री तक लुढ़क गया। आर्द्रता का स्तर 94 फीसदी दर्ज किया गया।

मौसम विभाग ने दोपहर में भी आसमान साफ ​​रहने का अनुमान जताया है, क्योंकि शीतलहर जारी रहने की उम्मीद है। अधिकारी ने कहा कि, शहर के अधिकांश स्थानों पर शीतलहर के कारण दिन काफी ठंडा रहेगा। मौसम विभाग ने गुरुवार को कहा कि ठंड बढ़ने के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में 1901 से दिसंबर के दौरान ठंड बढ़ने की उम्मीद है।

Related posts

प्रदेश के एक हजार स्कूल होंगे हाईटैक

Rani Naqvi

महाराष्ट्र : नासिक में बॉयलर फटने से दो की मौत, 17 घायल,11 मजदूरों को निकाला बाहर

Rahul