featured देश

समय से पहले विधानसभा भंग होने पर तुरंत लागू होगी आचार संहिता- चुनाव आयोग

समय से पहले विधानसभा भंग होने पर तुरंत लागू होगी आचार संहिता- चुनाव आयोग

नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने आचार संहिता को लेकर बड़ा फैसला किया है। आयोग ने कहा है कि किसी भी राज्य में अगर समय से पहले विधानसभा भंग होती है तो वहां तत्काल प्रभाव से आचार संहिता लागू हो जाएगी। इसके साथ ही वहां की कार्यवाहक सरकार कोई नई स्कीम का एलान नहीं कर सकती है। सामान्य तौर पर चुनाव आयोग द्वारा निर्वाचन कार्यक्रम घोषित किये जाने के दिन से ही चुनाव आचार संहिता लागू हो जाती है। यह चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक लागू रहती है।

 

Election Commission समय से पहले विधानसभा भंग होने पर तुरंत लागू होगी आचार संहिता- चुनाव आयोग

 

ये भी पढें:

उत्तराखंड आयें तो अपनी जिम्मेदारी पर, सीएम ने खुद खोल दी आपदा प्रबंधन की पोल
पर्यटन विकास परिषद उत्तराखंड और आईएचएम में मनाया गया विश्व पर्यटन दिवस

 

दरअसल हाल ही में तेलंगाना में मुख्यमंत्री ने समय से पहले चुनाव कराने का फैसला किया और विदानसभा भंग कर दी थी। इसी के मद्देनजर चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है। तेलंगाना में भी आयोग के फैसले के बाद से आचार संहिता लागू मानी जायेगी। चुनाव कार्यक्रम घोषित होने से पहले ही किसी राज्य में आचार संहिता लागू होने का शायद पहला उदाहरण होगा।

 

आयोग ने गुरुवार को इस मामले में व्यवस्था से जुड़े प्रश्न पर स्थिति को स्पष्ट करते हुये केन्द्रीय मंत्रिमंडलीय सचिवालय और सभी राज्यों के मुख्य सचिव को स्पष्टीकरण भेजा है। इसमें कहा गया है कि समय से पहले विधानसभा भंग होने पर संबद्ध राज्य की कार्यवाहक सरकार के अलावा केन्द्र सरकार भी उस राज्य से जुड़े मामलों में आचार संहिता से आबद्ध होगी।

 

आयोग ने आचार संहिता के प्रावाधानों का हवाला देते हुये कहा है कि इस तरह की स्थिति में संहिता के भाग सात के अनुसार राज्य में विधानसभा भंग होने के साथ ही आचार संहिता प्रभावी हो जाती है और चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक लागू रहती है। ऐसे में राज्य की कार्यवाहक सरकार और केन्द्र सरकार संबद्ध राज्य के जुड़ी कोई नयी परियोजना की घोषणा नहीं कर सकेगी।

 

ये भी पढें:

 

दिल्लीः UPSC के छात्र ने सफदरजंग इन्क्लेव में तैनात सिक्योरिडी गार्ड को मौत के घाट उतारा !
उत्तराखंडःअमित शाह कल देवभूमि पहुंचेंगे, लोकसभा चुनाव को लेकर स्वामी रामदेव के साथ कर सकते हैं चर्चा !

 

By: Ritu Raj

Related posts

अजब-गजब: देखें रिक्शेवाले के साथ नामांकन कराने क्यों गए भाजपाई

bharatkhabar

कर्नाटक चुनाव- कर्नाटक में क्या जेडीएस बन सकती है किंगमेकर

mohini kushwaha

47 की उम्र में मलाइका अरोड़ा दिखती हैं हॉट एंड सेक्सी, इन टिप्स को करती हैं फॉलो

Pooja