featured देश राज्य

मोजो बिस्त्रो रेस्तरां के सह-मालिक युग तुली को पुलिस ने किया गिरफ्तार

kamla mills मोजो बिस्त्रो रेस्तरां के सह-मालिक युग तुली को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंबई। पिछले साल 29 दिंसबर को अवैध रुप से हुक्के परोसने के चलते कमला मिल्स में हुए भीषण अग्निकांड में मुंबई पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस मोजो बिस्त्रो रेस्तरां के सह-मालिक युग तुली को गिरफ्तार किया गया है।इस हादसे में 14 लोगों ने अपनी जान गवां दी थी।

 

kamla mills मोजो बिस्त्रो रेस्तरां के सह-मालिक युग तुली को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बचा दें कि भोइवाडा की मजिस्ट्रेट अदालत ने इस महीने की शुरुआत में होटल कारोबारी विशाल कारिया को आज जमानत दे दी। कारिया के वकील वीरेंद्र खोट ने बताया कि उन्हें 10 हजार रुपए के मुचलके पर जमानत दी गई है।

पब में हुए अग्निकांड के आरोप में रेस्टोरेंट मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया था।पुलिस ने पब के मालिक अभिजीत मनकर को भी गिरफ्तार किया है और साथ ही दो मैनजरों को भी अरेस्ट किया गया।

Related posts

Land for Job Scam Case: लालू यादव, उनकी पत्नी व बेटी को 50 हजार रुपए के निजी मुचलके पर मिली जमानत

Rahul

डिप्टी सीएम के कानपुर दौरे में जिला योजना समिति बैठक में लगेगी 632 करोड़ की योजना पर मुहर

Rani Naqvi

बीजेपी के नेता शत्रुघ्न ने किया लालू-केजरीवाल का बचाव

Rani Naqvi