बिज़नेस

यूपी में सीएनजी दिल्ली के मुकाबले 10 रूपये किलो मंहगी

cng

यूपी। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा सीएनजी पर वैट लगाने से उसमें इजाफा हो गया है क्योंकि वैट लगाने से प्राइस में 3.52 रुपये प्रति किलो की बढ़ौतरी हुई है। अब यूपी के तीन शहरों में सीएनजी दिल्ली के मुकाबले 10 रूपये प्रति किलो मंहगी हो गई है। कीमतों में बढ़ौतरी 2-3 सितंबर की आधी रात से लागू हो गई है।

cng
cng

रेट बढ़ने से इन शहरों पर पड़ा असर

बता दें कि अगर आप यूपी के ग्रेटर नोएडा और नोएडा में रहते हैं और सीएनजी वाली गाड़ी चलाते हैं तो आपको रविवार से सीएनजा के लिए 47.94 प्रति किलो देने होंगे। इससे पहले ये कीमत 44.42 रूपये प्रति किलो था। वहीं दिल्ली में सीएनजी 38.76 रूपये किलो है। इस बारे में आईजीएल के प्रवक्ता का कहना है कि रात 12.30 से सुबह 5.30 तक सीएनजी की बिक्री में प्रति किलो 1.50 रुपये की छूट जारी रहेगी। इस दौरान सीएनजी 46.44 रुपये में मिलेगी। वहीं नेचुरल गैस अभी जीएसटी के दायरे से बाहर रखा गया है। इसके चलते यूपी सरकार ने वैट अधिनियम में संशोधन करके सीएनजी के दामों में इजाफा करने का फैसला किया था।

Related posts

डॉलर की ‘नोट पर चोट’, छुआ अब तक का सबसे निचला स्तर

shipra saxena

कैलिफोर्निया के लोगों का उबर से उठा विश्वास, शहर के अटॉर्नी ने दायर किया कंपनी के खिलाफ मुकदमा

Breaking News

फरारी ने भारत में लॉन्च की अपनी सबसे ताकतवर फरारी 812 सुपरफास्ट कार

Rani Naqvi