उत्तराखंड यूपी

6 महीने के कार्यकाल की सीएम योगी के पिता ने की तारीफ, कही दिल छू देने कई बाते

CM Yogi, father, praised,6-month, tenure, saying, many things, touch heart,

देहरादून। उत्तर प्रदेश में आई भाजपा की योगी सरकार के 6 महीने के कार्यकाल को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी व आला पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता और साथ ही जनता भी बेहद खुश नजर आ रही है। इसी कड़ी में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता जी आनंद सिंह बिष्ट ने अपने सुपुत्र के 6 महीने के कार्यकाल से प्रभावित होकर उनकी काफी तारीफ की है। जब मीडिया ने सीएम योगी के काम को लेकर उनके पिता जी से बात की तो उन्होंने कई एसी बाते कहीं जो सबके दिल को ही छू गई। उन्होंने बताया कि योगी आदित्यनाथ काफी समय पहले ही संयासी बन चुके हैं और यही कारण रहा है कि बहुत समय पहले ही उनका अपने घर से संपर्क कम होता चला गया था। लेकिन वर्तमान समय की बात करें तो मुख्यमंत्री बनने के बाद और भी ज्यादा व्यस्त हो गए हैं, तो अब परिवार की तरफ तो देखने का सवाल ही पैदा नहीं होता है।

CM Yogi, father, praised,6-month, tenure, saying, many things, touch heart,
father praised the 6-month tenure

मीडिया ने जब सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता जी आनंद सिंह बिष्ट से पुछा कि वह अपने बेटे से मुलाकात करने के लिए कब जाते हैं तो उन्होंने बताया कि फिलाल बेटे के पास अभी परिवार से मिलने का समय नहीं है, लेकिन हाल ही में वे दशहरे के मौके पर सपरिवार बेटे योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए जा सकते हैं। उन्होने कहा कि मेरी नजरों में बेटे के 6 महीने का कार्यकाल बेहद सफल रहा है और इससे मैं और पूरा परिवार काफी खुश भी है। हालांकि उन्होंने कहा कि जो लोग मीडिया के मध्यम से योगी के खिलाफ अफवाह फैला रहे हैं या आपत्तीजनक टिप्पणीयां कर रहे है इससे योगी आदित्तयनाथ पर कोई फर्क नहीं पडने वाला है तथा ना ही उनकी कोई लोकप्रीयता कम होने वाली है। और साथ ही पिता आनंद बिष्ट की मीडिया से बात करते समय उनकी आंखों में कफी नमी के साथ चेहरे पर चमक भी थी।

Related posts

कौमी एकता दल का बसपा में हुआ विलय: मायावती

Rahul srivastava

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर मायावती को आया गुस्सा, मोदी सरकार के लिए कही यह बात

Pradeep Tiwari

तालिबान समर्थकों पर बोले सीएम योगी- तालिबान के समर्थन में आए बयानों पर FIR नहीं करते तो आज फतवे जारी होते

Saurabh