देहरादून। उत्तर प्रदेश में आई भाजपा की योगी सरकार के 6 महीने के कार्यकाल को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी व आला पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता और साथ ही जनता भी बेहद खुश नजर आ रही है। इसी कड़ी में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता जी आनंद सिंह बिष्ट ने अपने सुपुत्र के 6 महीने के कार्यकाल से प्रभावित होकर उनकी काफी तारीफ की है। जब मीडिया ने सीएम योगी के काम को लेकर उनके पिता जी से बात की तो उन्होंने कई एसी बाते कहीं जो सबके दिल को ही छू गई। उन्होंने बताया कि योगी आदित्यनाथ काफी समय पहले ही संयासी बन चुके हैं और यही कारण रहा है कि बहुत समय पहले ही उनका अपने घर से संपर्क कम होता चला गया था। लेकिन वर्तमान समय की बात करें तो मुख्यमंत्री बनने के बाद और भी ज्यादा व्यस्त हो गए हैं, तो अब परिवार की तरफ तो देखने का सवाल ही पैदा नहीं होता है।

मीडिया ने जब सीएम योगी आदित्यनाथ के पिता जी आनंद सिंह बिष्ट से पुछा कि वह अपने बेटे से मुलाकात करने के लिए कब जाते हैं तो उन्होंने बताया कि फिलाल बेटे के पास अभी परिवार से मिलने का समय नहीं है, लेकिन हाल ही में वे दशहरे के मौके पर सपरिवार बेटे योगी आदित्यनाथ से मिलने के लिए जा सकते हैं। उन्होने कहा कि मेरी नजरों में बेटे के 6 महीने का कार्यकाल बेहद सफल रहा है और इससे मैं और पूरा परिवार काफी खुश भी है। हालांकि उन्होंने कहा कि जो लोग मीडिया के मध्यम से योगी के खिलाफ अफवाह फैला रहे हैं या आपत्तीजनक टिप्पणीयां कर रहे है इससे योगी आदित्तयनाथ पर कोई फर्क नहीं पडने वाला है तथा ना ही उनकी कोई लोकप्रीयता कम होने वाली है। और साथ ही पिता आनंद बिष्ट की मीडिया से बात करते समय उनकी आंखों में कफी नमी के साथ चेहरे पर चमक भी थी।