September 26, 2023 12:28 pm
Breaking News

सीएम योगी का ओवैसी को करारा जवाब, दी चेतावनी

up chanav

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एमआईएम के मुखिया अससुद्दीन ओवैसी को सपा का एजेंट बताया है. सीएम योगी ने ओवैसी पर पलटवार करते हुए कहा कि ओवैसी जैसे लोग प्रदेश का माहौल बिगाड़ रहे हैं.

सरकार उनसे सख़्ती से निपटना भी जानती है

कानपूर में सीएम योगी बूथ लेवल मीटिंग को सम्बोधित कर रहे थे. वहां उन्होंने कहा अगर अब्बाजान और चचाजान वाले माहौल बिगाड़ने का काम करेंगे.तो सरकार उनसे सख़्ती से निपटना भी जानती है.

बाराबंकी में ओवीसी ने एक रैली में कहा था

सीएम योगी ने ऐसा इसलिए कहा क्यूंकि अभी बाराबंकी में ओवीसी ने एक रैली में कहा था. अगर सरकार एनपीआर और एनआरसी पर कानून बनाएगी. तो हम यहाँ पर भी शाहीन बाग़ बना देंगे. ओवैसी के इसी आपत्तिजनक बयान पर सीएम योगी ने हमला बोला था.

प्रदेश का माहौल ख़राब हुआ

सीएम योगी ने चेतावनी भी दी. उन्होंने कहा ओवैसी सपा का एजेंट बनकर लोगो की भावनाओं का भड़का रहा है. सीएम ने ऐसे लोगों को सावधान होने के लिए कहा है.सीएम के कहना था. अगर ऐसे लोग प्रदेश की भावनाओ को भड़काने से बाज़ नहीं आये. प्रदेश का माहौल ख़राब हुआ. तो इन लोगों से सख्ती से निपटा जायेगा.

 

 

Related posts

निठारी कांड : सुरेंद्र कोहली को नंदा देवी मर्डर केस में मिली फांसी की सजा

shipra saxena

पीएम मोदी ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर उठाया बलूचिस्तान का मुद्दा

shipra saxena

हार के बाद चाचा ने भतीजे पर कसा तंज, बोले यूपी में हमारी बड़ी जीत

shipra saxena