featured यूपी

कोरोना पर भारी पड़ा सीएम योगी का ‘T’ मॉडल, जानिए CM ने कैसे कोरोना को काबू किया…

कोरोना पर भारी पड़ा सीएम योगी का 'T' मॉडल, जानिए CM ने कैसे कोरोना को काबू किया...

लखनऊ: कोरोना की दूसरी वेब अब कम होने लगी है। प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले कम होते जा रहे है। सीएम योगी ने प्रदेश में कोरोना पर काबू पाने के लिए T मॉडल पर काम किया। मतलब टेस्टिंग, ट्रेस और ट्रीट, पूरे देश में सीएम के इस मॉडल की काफी सराहना हो रही है। उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार घट रहे है। आज यूपी में 24 घंटे में कोरोना के 1 हजार नए मामले ही आए है।

सीएम योगी का सफल टी मॉडल

सीएम योगी ने प्रदेश में टी मॉडल को लागू करके काम किया। सीएम योगी का यह मॉडल पूरे देश में चर्चा का विषय रहा। इस मॉडल से पूरे प्रदेश में कोरोना पर लगाम लगाने में सफलात मिली। आज 36वें दिन यूपी में 24 घंटे में सिर्फ एक हजार केस ही आए है।

प्रदेश में 5 करोड़ टेस्ट किए गए

प्रदेश में 20,000 से कम एक्टिव केस है। यूपी में अब एक्टीव केसों की संख्या 19,431 है। 24 घंटे में 3.09 लाख टेस्ट किए गए। देश में यूपी में सबसे ज्यादा पांच करोड़ टेस्ट किए गए है। प्रदेश में रिकवरी रेट 97.6 प्रतिशत है और पॉजिविटी रेट 0.3 प्रतिशत।

Related posts

सोमवार को सात मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव होने के बाद आज और मरीज को निकला कोरोना

Rahul srivastava

जाने कैसे मनाया बॉलीवुड सितारों ने करवाचौथ, ये लोग रहे इस साल खास

Rani Naqvi

‘शक्तिमान’ ने दिया महिलाओं पर विवादित बयान, कहा ‘कोई लड़की कहे सेक्स करना चाहती हूं, तो वो धंधा…’

Nitin Gupta