featured यूपी

आज बंगाल में सीएम योगी तीन जनसभाओं को करेंगे संबोधित

Untitled 4 आज बंगाल में सीएम योगी तीन जनसभाओं को करेंगे संबोधित
लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल चुनाव को जीतने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में बीते दिनों  प्रधानमंत्री भी बंगाल में की चुनावी रैली के लिए गए हुए थे। इसके बाद अब भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ आज  बंगाल में चुनावी रैली में हिस्सा लेंगे।
योगी आदित्यनाथ कि हिंदुत्व छवि का लाभ उठाएगी भाजपा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बंगाल में आयोजित चुनावी रैली का हिस्सा बनेंगे।  योगी आदित्यनाथ के हिंदुत्व की छवि को देखते हुए।  योगी आदित्यनाथ को हिंदूवादी चेहरा के रूप में इस्तेमाल करना चाहती है।भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं के विचार विमर्श मे यह निर्णय लिया गया है।
जिससे कि योगी आदित्यनाथ की छवि का फायदा बंगाल चुनाव में मिल पाए। इसी कड़ी में अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं की तरफ से बंगाल में ज्यादा से ज्यादा चुनावी रैली के लिए कहा गया है ।  इसी कड़ी में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बंगाल में तीन चुनावी जनसभा करेंगे।
तीन जनसभाओं को करेंगे संबोधित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बंगाल में आज तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। जिनमें सबसे पहले  बंगाल के  जलपाईगुड़ी में रैली करेंगे, इसके बाद कुर्सेओंग व कालियागंज में। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तीन बड़ी जनसभा होगी।
केंद्र सरकार के मंत्री व कई भाजपा के वरिष्ठ नेताओ की हो चुकी चुनावी जनसभा
भारतीय जनता पार्टी बंगाल के चुनाव को लेकर के कितना ज्यादा संजीदा है। आप इसका अंदाजा ऐसे लगा सकते हैं कि भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेता व केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री अब तक बंगाल में कई चुनावी जनसभा का आयोजन कर चुके। इस कड़ी में अब तक केंद्र सरकार में मंत्री स्मृति ईरानी, गृह मंत्री अमित शाह  चुनावी जनसभा कर चुके हैं। इसके अतिरिक्त भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी अपनी कई चुनावी जनसभा बंगाल में कर चुके हैं। इसके साथ-साथ उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की भी बंगाल में कई रैली आयोजित की जा चुकी है।

Related posts

झांसी मंडल को मिलेगी 1000 करोड़ की सौगात, सीएम योगी परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास

Aditya Mishra

गांव की समस्याओं के चलते लोग करेंगे चुनाव का बहिष्कार

Rahul srivastava

डेढ़ साल के मासूम की मौत, पिता पर लगा आरोप

Pradeep sharma